IPL 2021: दिग्गज सुनील गावस्कर हुए गेंदबाजो से नाराज, उठाया बहुत ही अहम सवाल

author-image
पाकस
New Update
sunil gavaskar

क्रिकेट (Cricket) में हार-जीत और उतार चढ़ाव का खेल तो चलता ही रहता है. एक मैच में कोई टीम जीतती है तो अगले मैच में वो हार भी जाती है. कुछ ऐसा ही होता है गेंदबाज के साथ. किसी मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला गेंदबाज अगले मैच में सबसे ज्यादा रन पिटवा देता है. कुछ ऐसा ही हुआ आज आईपीएल के 15 वें मैच में. जब कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को कहना पड़ा कि किसी भी गेंदबाज को नो बॉल करना ही नहीं चाहिए, क्योंकि वो प्रोफेशनल है.

12 वें ओवर में आई दो नो बॉल

prasiddh krishna

आईपीएल (IPL) के 14 वें संस्करण में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच सीजन का पन्द्रहवां मैच खेला जा रहा है. जिसमें कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन, उनका यह फैसला अभी तक सही साबित होता नहीं दिखा. बात चेन्नई की पारी के 12वें ओवर की है. जब कोलकाता के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) ने ओवर में दो नो बॉल फेंक दी. पहली नो बॉल ओवर की दूसरी और दूसरी नो बॉल ओवर की पांचवीं गेंद पर आई. दोनों ही समय चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) स्ट्राइक पर थे.

गावस्कर बोले नहीं करनी चाहिए नो बॉल

सुनील गावस्कर-पिच sunil gavaskar

प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में दो नो बाल फेंकने की वजह से कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने थोड़ा रोस जताते हुए कमेन्ट भी कर दिया. उनका कहना है कि यहां पर मौजूद सभी गेंदबाज प्रोफेशनल हैं, ऐसे में किसी भी गेंदबाज को नो बॉल नहीं फेंकनी चाहिए. आपको बता दें कि कल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ था. जब मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने दिल्ली की पारी के 19 वें ओवर में दो नो बॉल फेंक दी थी.

चेन्नई ने बनाए 220 रन

publive-image

आईपीएल 2021 में हार से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले मैचों में एक चैम्पियन की तरह प्रदर्शन किया है. आज कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन बना डाले. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 42 गेंदों में 64 और फाफ डूप्लेसिस (Faf Duplesis) ने 60 गेंदों में नाबाद 95 रन बना डाले. इनके साथ ही कप्तान धोनी ने 17 रन, मोईन अली ने 25 और रविन्द्र जडेजा ने खेली गई इकलौती गेंद पर छक्का जड़ कर महत्वपूर्ण योगदान दिया.

कोलकाता नाईट राइडर्स सुनील गावस्कर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 प्रसिद्ध कृष्णा