New Update
Team India: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल एंड कंपनी को भेजा गया. इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की कमान संभाली. अब टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.
जिसमें गौतम गंभीर नए हेड कोच के रूप में पदभार संभाल सकते हैं. उनके कार्यकाल में एक घातक गेंदबाज की एंट्री होने जा रही है. जिसे चयनकर्ता लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन, 3 साल बाद दोबारा भारतीय टीम में वापसी करने का चांस मिल सकता है.
3 साल बाद Team India में इस गेंदबाज की होगी एंट्री
- जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे और टी20 सीरीज में श्रीलंका के साथ-साथ दो-दो हाथ करने हैं.
- इस दौरे की शुरूआत 27 जुलाई से होने जा रही है. इस दौरे के लिए जल्द ही स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है.
- लंका दौरे के लिए चयनकर्ताओं की मीटिंग होने जा रही है. जिसमें नए हेड कोच गौतम गंभीर गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का नाम बोर्ड के सामने रख सकते हैं.
गंभीर के नेतृत्व में नवदीप सैनी की हो सकती है वापसी
- गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
- इस लिस्ट में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) का नाम भी शामिल किया जा सकता है.
- नवदीप अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जब भी टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने कभी निराश नहीं किया.
- आईपीएल में सैनी को विकेट चटकाते हुए देखा गया है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने साल 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था. जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी.
- इस दौरान सिडनी में उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था. नवदीप ने डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट खेले.
- जिसमें उन्हें 4 विकेट लिए. वही वनडे की बात करे तो सैना 8 मैचों में 6 विकेट लिए. इसके अलावा 11 टी20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया. जिसमें 13 विकेट चटकाने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार