New Update
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उनका होना टीम के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। वहीं, अब भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टक्कर का खिलाड़ी मिल गया है। इस गेंदबाज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी इस खिलाड़ी ने खूब धमाल मचाया है।
भारत को मिला Jasprit Bumrah की टक्कर का गेंदबाज
- भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में कई धाकड़ तेज गेंदबाज सामने आए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), इशांत शर्मा, जाहीर खान जैसे पेसर्स ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
- वहीं, अब एक और उभरता हुआ तेज गेंदबाज क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना रहा है। इस खिलाड़ी ने हाल के दिनों में अपनी गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीता है।
- हम जिस उभरते सितारे की बात कर रहे हैं उसका नाम हर्षित राणा है। दिल्ली के इस युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया है।
IPL 2024 में मचाया था धमाल
- इसके बाद से ही क्रिकेट पंडित दावा कर रहे हैं कि वह जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में बाउंस और स्विंग का मिश्रण देखने को मिलता है।
- मौजूदा समय में हर्षित राणा दलीप ट्रॉफी 2024 खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बवाल काट दिया है। दूसरे राउंड में इंडिया डी की ओर से खेलते हुए युवा गेंदबाज ने चार विकेट झटकी।
- हर्षित राणा पहले राउंड में भी कमाल के नजर आए थे। पहली पारी में उनके हाथ चार विकेट लगी थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह कोई भी सफलता नहीं हासिल कर पाए।
Jasprit Bumrah से होती है तुलना
- इससे पहले हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया। अपनी तेज़ और शॉर्ट पिच गेंदों से वह बल्लेबाजों को तंग करते नजर आए।
- इसके बाद से ही हर्षित राणा की तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से की जा रही है। जस्सी की तरह उनमें भी दबाव के समय टीम को संकट से बाहर निकालने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें: राशिद खान जैसे खिलाड़ी हुए बर्बाद! तालीबानी सरकार ने सुनाया नया फरमान, अफगानिस्तान क्रिकेट पर लगेगा बैन
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के लिए काल बना ईशान किशन का शतक, गंभीर टीम से निकाल Ishan Kishan को देंगे जगह