112 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस गेंदबाज को कोई नहीं समझ पाया, ये फास्टर है या स्पिनर
Published - 08 Jun 2018, 10:45 AM

दुनिया में कई अजीबो- गरीब एक्शन वाले गेंदबाज पैदा हुए जिन्हें खेल पाना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर सा लगता था. उन्होंने अपनी एक्शन की वजह से विश्वक्रिकेट में एक अलग पहचान भी बनाई. हालांकि गेंदबाज का एक्शन कितना भी अटपटा हो लेकिन यह तो एक बल्लेबाज समझ ही जाएगा कि यह स्पिन गेंदबाजी कर रहा हैं या तेज़. लेकिन क्रिकेटजगत में एक गेंदबाज ऐसा भी रहा जिसको वर्षों तक खेलने के बावजूद भी कोई नहीं समझ पाया कि यह तेज़ गेंदबाज है स्पिन.
अपनी एक्शन की वजह से इस गेंदबाज ने विश्वक्रिकेट में खूब कोहराम मचाया. 112 इंटरनेशनल मैच खेल चुके इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अपनी टीम को कई ऐसे मैच जिताये जिसमें जीतने की उम्मीद किसी को नहीं थी. 1968 की बात है, ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी. शुरुआत चार मैचों में मेजबान इंग्लैंड को तो जीत नहीं मिली मगर आखिरी मैच खेलने जब ओवल मैदान पर उतरे, तो नजारा कुछ अलग था. चौथी पारी में कंगारुओं को 352 रन का लक्ष्य मिला, सभी को लगा ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीत जाएगी मगर फिर इंग्लिश गेंदबाज अंडरवुड ने ऐसा जादू चलाया कि पूरी कंगारू टीम 125 रन पर ढेर हो गई. इंग्लिश टीम यह मैच 226 रन से जीत गई.