नीदरलैंड्स से जीतने के लिए पाकिस्तान ने की बेईमानी, इस वायरल तस्वीर से खुली बाबर की सेना की पोल

author-image
Nishant Kumar
New Update
नीदरलैंड्स से जीतने के लिए Pakistan Team ने की बेईमानी, इस वायरल तस्वीर से खुली बाबर की सेना की पोल

Pakistan team: विश्व कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की. इस दौरान मैच में कई आकर्षक पल देखने को मिले. हालांकि, इस दौरान मैच में एक विवादित घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Pakistan team ने नियमों का उड़ाया मजाक

Pakistan Team

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच में सीमा से छेड़छाड़ की गई. सीमा कुशन को उसकी मूल स्थिति से पीछे धकेल दिया गया. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान रस्सियों पर खड़े नजर आ रहे हैं. जब नीदरलैंड्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा था तो रस्सियों को लगभग 30 मिनट के लिए पीछे धकेल दिया गया था. इस घटना के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team) पर क्रिकेट नियमों के उल्लंघन का आरोप लग रहा है. वायरल तस्वीरें नीचे देख सकते हैं

घटना दूसरी पारी में घटी

Pakistan Cricket Team (6)

आपको बता दें कि यह घटना दूसरी पारी में 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने आई. सीमा कुशन मूल सफेद रेखा पर नहीं थे और 30 मिनट पीछे थे. इस तरह की लापरवाही बड़े विवाद का कारण बन सकती थी, खासकर अगर मैच के इस चरण के दौरान छक्का उस दिशा में मारा गया होता . अब सवाल ये उठता है कि क्या कुशन जानबूझकर हटाया गया था या ये महज़ एक गलती थी. खैर, यह दावा करने के लिए कोई स्पष्ट सबूत नहीं है कि एक पाकिस्तानी फील्डर (Pakistan team)ने सीमा कुशन को कुछ फीट पीछे धकेलने का जानबूझकर प्रयास किया था.

Pakistan team की गलती से एमसीसी के नियमों पर उठे  सवाल

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम (Pakistan team)की इस घटना ने एमसीसी नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि एमसीसी नियम अनुसार, यदि कोई वस्तु (यहां सीमा कुशन) परेशान है तो खंड 19.3.2 में कहा गया है, "जितनी जल्दी संभव हो वस्तु को उसकी मूल स्थिति में वापस कर दिया जाए" अगर खेल चल रहा है तो ओवर ख़त्म होते ही यह होगा . ”

ये भी पढ़ें : चेन्नई में चक्रव्यूह रचेंगे गेंदबाज या बारिश फेरेगी पानी, जानिए IND vs AUS मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

World Cup 2023 PAKISTAN TEAM PAK vs NED