IND vs SA: आज अगर 10 रन बनाने से पहले आउट हुए ऋषभ पंत, तो कर लेंगे रोहित शर्मा के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

Published - 22 Sep 2019, 05:21 AM

खिलाड़ी

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा है. उससे साफ़ है की उन्हें अब टीम में जगह बरक़रार रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज ऋषभ पंत रोहित शर्मा के एक शर्मनाक रिकॉर्ड से बचने का प्रयास करने के भी बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे ऋषभ पंत

दक्षिण अफ्रीका

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है. अब ऋषभ पंत रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी करने से बचना चाहेंगे. दरअसल रोहित शर्मा 2018 में 7 बार बिना दहाई का आकड़ा पार किये आउट हो गये थे.

इसलिए ये शर्मनाक रिकॉर्ड नाम दर्ज हैं. ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड के पास पहुँच गये हैं. पंत अब तक इस वर्ष 6 पारियों में दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पायें हैं. यदि वो बैंगलोर में एक बार फिर 10 से कम के स्कोर पर आउट हो जाते हैं तो वो रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी में पहुँच जायेंगे.

ऋषभ पंत नहीं कर पा रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में आयें ऋषभ पंत ने इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में 9 मैच खेला हैं. जिसमें उन्होंने मात्र 3 बार दहाई का आकड़ा पार किया. उनके स्कोर के बारें में बताये तो उन्होंने 4,40,28*,3,1,0,4,65* और 4 रन बनाये.

टीम की परेशानी उनका फॉर्म नहीं है बल्कि वो जिस तरह से अपना विकेट गँवा रहे हैं वो टीम मैनेजमेंट को ज्यादा परेशानी में डाल रहा है. ऋषभ पंत को अब टीम में जगह बरक़रार रखने के लिए अगले कुछ मौको में खुद को एक मैच विनर के रूप में साबित करना होगा.

आज एम चिन्नास्वामी में होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच

दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जायेगा. जिसमें ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बना कर अपने सभी आलोचकों का मुहं बंद करना चाहेंगे. इसके साथ ही वो खुद को टीम से बाहर करने की खबरों पर भी विराम लगाना चाहेंगे.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम