भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान, जानिए कब-कहां और कितने खेले जाएंगे मैच
Published - 12 Sep 2025, 04:19 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
India vs Australia Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी लंबे समय से वनडे सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है। इसी को मद्देनजर रखते हुए अब इन दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज इस बार काफी धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि काफी लंबे समय से इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज नहीं खेली गई थी।
जबकि आईसीसी विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि भारत-श्रीलंका के नजरिए से यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है, जिसके चलते दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे।
India vs Australia Series: विश्व कप से पहले होगी सीरीज
इस साल आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। लेकिन, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (India vs Australia Series) खेली जाएगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीमों का ऐलान कर दिया है।
कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया (India vs Australia Series) की कमान अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संभालती नजर आएंगी, जबकि ऑस्ट्रेलियन टीम की बागडोर एलिसा हीली के हाथों में सौंपी है। बता दें कि, आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 से पहले यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
14 सितंबर से होगी श्रृंखला की शुरुआत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Series) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर को इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मैच आयोजित होगा, जबकि तीसरे मैच के लिए दोनों टीमें राजधानी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी।
वनडे सीरीज का तीसरा मैच 20 सितंबर को दिल्ली के अरुप जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, यह सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में सामंजस्य बैठाने में काफी मदद मिलेगी।
30 सितंबर से शुरू होगा विश्व कप
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Series) वनडे सीरीजी की समाप्ति 20 सितंबर से होगी। इसके बाद 30 सितंबर से आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 5 अक्टूबर को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। बता दें कि, पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो इस स्थिति में फाइनल भी श्रीलंका में आयोजित होगा, लेकिन उसके अलावा सभी मैच भारत (India vs Australia Series) की सरजमीं पर खेले जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय महिला टीम इस साल अपना पहला आईसीसी विश्व कप जीतने में कामयाब रहती है या फिर नहीं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर