Dinesh Nakrani: केन्या में 9 जून से अफ्रीका कॉन्टिनेंटल कप 2023 (Africa Continental Cup 2023) की शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला युगांडा और (BOT vs UGA) बोत्सवाना के बीच खेला गया. बोत्सवाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों पर सिमेट गई. इस लक्ष्य का पीछा करके हुए युगांड़ा ने 42 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत लिया. वहीं इस जीत में भारतीय मूल के खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई.
BOT vs UGA: युगांड़ा ने बोत्सवाना को दी करारी शिकस्त
बोत्सवाना ने टॉस जीतकर युगांडा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके जवाब में बोत्सवाना खराब बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 114 रन बनाकर ढेर हो गई. कराबो मोटलंका ने 45 रनों की कप्तानी पारी खेली. उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांड़ा ने 42 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत लिया. जिसमें सलामी बल्लेबाज Roger Mukasa ने 18 गेंदों में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले.
जिसके बाद मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया था. मगर अत में भारतीय मूल दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) 14 और अल्पेश रामजानी 29 रनों की पारी खेलकर जीत दिला दी.
भारतीय मूल के खिलाड़ी ने युगांडा की जीत में रहे हीरो
अफ्रीका कॉन्टिनेंटल कप 2023 (Africa Continental Cup 2023) में युगांडा ने अपने पहले मुकाबलें बोत्सवाना को 6 विकेट से धूल चटा दी है . उनकी इस जीत में भारतीय मूल दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने अहम भूमिका निभाई. पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरों में 22 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.
उसके बाद जब युगांडा की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. जब दिनेश नाकरानी(Dinesh Nakrani) ने अपने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 रनों की नाबाद पारी खेली.
Dinesh Nakrani भारत में इस टीम के लिए कर चुके हैं
भारतीय मूूल के खिलाड़ी दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) मौजूदा समय में युंगाड़ा क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन इससे पहले पवह भारत की घरेलू क्रिकेट टीम सौराष्ट के लिए डेब्यू कर चुके हैं. 31 वर्षीय दिनेश नाकरानी ने 2013-2014 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें अधिक मौके नहीं मिले. जिसकी वजह से उन्होंने युगांड़ा से खेलने का मन बनाया.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा प्रदर्शन
दानिश नाकरानी ने लिस्ट ए क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51.42 की औसत से 360 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी करते हुए दिनेश नाकरानी ने इतने ही मैचों में 21 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनैशनल करियर की बात करें तो दिनेश नाकरानी ने कुल 33 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं.