3 खिलाड़ी जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं मैन ऑफ़ द सीरीज
Published - 04 Jan 2021, 09:39 AM

Table of Contents
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहाँ पर टी20 और एकदिवसीय सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जहाँ पर पहले दो टेस्ट मैच के बाद ये सीरीज 1-1 से फ़िलहाल बराबर ही नजर आ रही है.
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाना है. जबकि चौथा मैच ब्रिसबेन में खेला जायेगा. अभी अगर सीरीज के अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखें तो कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. जिसके कारण सीरीज बराबरी पर हैं.
आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे जो इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद मैन ऑफ़ द सीरीज बन सकते हैं. इस लिस्ट में फ़िलहाल कई बड़े नाम शामिल नजर आ रहे हैं, लेकिन इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
1. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में बहुत ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया. जिसके कारण उनपर कई बड़े सवाल भी उठे. जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से सभी को जवाब दे दिया. मेलबर्न में एक बार फिर से रहाणे का बल्ला चला.
अजिंक्य रहाणे ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले पारी में बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेली. जिसके बाद वो दूसरी पारी में नाबाद लौटे. अब तक खेले गये 2 मैच में रहाणे ने 60.33 की औसत से 181 रन बनाये हैं. वो आने वाले मैच में और बेहतर कर सकते हैं.
रहाणे ने यदि सिडनी और ब्रिसबेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर बहुत ही आसानी के साथ वो इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैन ऑफ़ द सीरीज बन सकते हैं. बतौर कप्तान भी अजिंक्य रहाणे ने बहुत अच्छा किया है.
2. रविचंद्रन अश्विन
स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर बहुत ज्यादा सफलता नहीं हासिल की है. भारत के रविचंद्रन अश्विन के साथ भी आकड़े कुछ ऐसे ही नजर आते थे. हालाँकि उन सभी आकड़ो को अब इस दौरे पर रविचंद्रन अश्विन ने बदल कर रख दिए हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करके रखा है. स्टीव स्मिथ को वो 2 बार सस्ते में आउट कर चुके हैं. अब तक अश्विन ने 2 मैच की 4 पारियों में 17.70 की शानदार औसत से 10 विकेट चटकाए हैं.
अश्विन बल्ले के साथ इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. अब ऐसे में यदि वो गेंद के साथ ही साथ आने वाले मैचों में बल्ले से भी अपना योगदान देते हुए नजर आते हैं तो फिर उनका मैन ऑफ़ द सीरीज बनना भी लगभग तय हो जायेगा.
3. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक इस सीरीज में बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा नहीं किया है. हालाँकि मौका पड़ने पर गेंदबाजो ने मैच में वापसी जरुर कराई है. ऐसे मौके पर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस की भूमिका बहुत ज्यादा अहम हो जाती है.
पैट कमिंस ने जिस अंदाज में अभी तक गेंदबाजी की है उससे भारतीय बल्लेबाजों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब तक पैट कमिंस ने 2 मैच की 4 पारियों में 17.10 की शानदार औसत से 10 विकेट चटकाए हैं.
कमिंस आने वाले 2 टेस्ट मैचों में बहुत ज्यादा अहम होने वाले हैं. ऐसे में अगर वो अपनी टीम के उम्मीदों पर खरे उतरते हैं तो फिर आसानी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो मैन ऑफ़ द मैच बन सकते हैं. हालाँकि उनकी नजर फ़िलहाल सिडनी टेस्ट पर ही हैं.