बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इन 4 भारतीय खिलाड़ियों के करियर की होगी आखिरी सिरीज, लिस्ट में Rohit Sharma का नाम शामिल, सेलेक्टर्स ने किया फैसला
Published - 04 Nov 2024, 07:45 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया (Team India) की भिड़ंत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगी। ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही खेले जाएंगे। कीवी टीम के खिलाफ बेंगलुरु, पुणे और मुंबई टेस्ट हारने के बाद भारत डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कंगारूओं के खिलाफ बड़ा चमत्कार करना होगा। इसी बीच खबर आ रही है कि बीजीटी के बाद टीम इंडिया के 4 सीनियर खिलाड़ियों में से 2 जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है।
ये 2 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार और WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगे झटके ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा दिया है। ऐसा माना जा रहा कि भारतीय टीम के 4 मे से 2 सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) का नाम शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत WTC Final के लिए क्वालीफाई नहीं करता तो यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि इन चारों में कोई 2 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
Team India की युवा ब्रिगेड तैयार
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के लिए युवा खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार बैठे हैं। दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को रिप्लेस करने के लिए टीम इंडिया के पास वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का विकल्प है, जबकि रविंद्र जडेजा के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।
ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट के पास सबसे ज्यादा विकल्प मौजूद है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मिडिल ऑर्डर की कमी को पूरा करने के लिए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) मध्य क्रम में योगदान दे सकते हैं।
यहां देखे Border Gavaskar Trophy का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (दिन/रात)
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
Tagged:
border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma