बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, भारत जाएगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए कहां खेला जाएगा पहला मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border Gavaskar Trophy

2024 के अंत में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आयोजन होना है। नवंबर-दिसंबर में यह सीरीज खेली जा सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। लेकिन इससे पहले सीरीज (Border Gavaskar Trophy)  को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज किस स्टेडियम में खेली जाएगी इसका खुलासा हो गया है। दोनों टीमों के बीच होने वाले पांच मुकाबलों के वेन्यू की डिटेल सामने आ गई है।  

Border Gavaskar Trophy के वेन्यू का हुआ खुलासा 

Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। हालांकि, इसके शेड्यूल की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अटकलें हैं कि साल की अंत में इसका आयोजन हो सकता है। इस बीच सीरीज में होने वाले पांच मैचों के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध स्टेडियम मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में बोर्ड गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के मुकाबले खेल जाएंगे।

इस साल के अंत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हमेशा से रोमांचक रही। इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ खूब सारा ड्रामा देखने को मिला है। इस बार यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड के हावले से आई रिपोर्ट के मुताबिक पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जाना है, जबकि दूसरी टेस्ट मैच की मेजबानी ब्रिस्बेन करेगा। एडिलेड में तीसरे मैच का आयोजन होगा। खबर है कि यह डे-नाइट टेस्ट मैच हो सकता है। चौथा और पांचवां टेस्ट मैच क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में होगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिछले आठ सालों से ऑस्ट्रेलिया झेल रही है हार

ind vs aus test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 107 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम का बोलबाला रहा है। उन्होंने 45 मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि 32 मुकाबले में उनके हाथ हार लगी। वहीं, 29 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहें। हालांकि, पिछले सात सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम विजय रही है। साल 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया को शिकस्त नहीं दे सकी है। वहीं, 2018 और 2020 में कंगारू टीम को अपने ही घर पर भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियन टीम भारत को मात देकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना भारत के लिए होगा मुश्किल

ind vs aus

पिछले कई सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। लेकिन अब उसको ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देना काफी मुश्किल होगा। दरअसल, पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है। उनकी अगुवाई में टीम ने एक ही साल के अंदर दो-दो आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारू खिलाड़ियों के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों को खूब मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि, टीम के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, जो अपनी परफ़ोर्मेंस से मेजबान टीम को धूल चटा सकते हैं। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के लिहाज से भारत के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) बेहद अहम है।

इंग्लैंड को थमाई थी शर्मनाक हार

हाल ही में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से हुआ था। जनवरी 2024 से दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले मुकाबले में हार झेलकर सीरीज का आगाज किया था। लेकिन इसके बाद टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की और वह इंग्लैंड के दिग्गजों को हराने में सफल रहीं।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव का सीरीज में जलवा देखने को मिला, जिसके चलते भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम बहुत मजबूत नजर आई। इसलिए इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए भारत को मात देना नामुमकिन रहा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus ind vs aus border gavaskar trophy