Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय टीम को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरूआत 1991-92 में हुई थी. जब से दोनों टीमों के बीच 4-4 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है. लेकिन, इस बार दोनों टीमों के बीच पूरे 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. आइए जानते हैं भारतीय टीम इस सीरीज के सभी मुकाबले कब और कहां किस मैदान पर खेलेगी?
Border Gavaskar Trophy 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान
- भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) खेली जाएगी. इस सीरीज के डेट के साथ टाइम और वेन्यू का भी ऐलान कर दिया गया है. फैंस लंबे समय से इस सीरीज के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे.
- उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि, सीरीज का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. दोनों टीमों के बीच 22 नवबंर में पर्थ में उद्धाटन मुकाबला खेला जाएगा.
- ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों ही देशों के फैंस इस नए शेड्यूल को लेकर काफी उत्साहित होंगे.
- पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया का इस सीरीज पर कब्जा रहा है. लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी में इस बार ऑस्ट्रेलिया नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी.
SCHEDULE OF INDIA vs AUSTRALIA TEST SERIES.....!!!!! 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2024
Nov 22-26: Perth Stadium
Dec 6-10 : Adelaide Oval
Dec 14-18: The Gabba
Dec 26-30: MCG
Jan 3-7: SCG
Tickets will be available from June 4th. pic.twitter.com/qTDbujC6DA
22 नवबंर से होगी सीरीज की शुरुआत
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट दिसंबर 6-10: एडिलेड ओवल
तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: गाबा
चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: एमसीजी
पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी: एससीजी
इस महीने से फैंस को मिल सकेंगे टिकट्स
- एशेज सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज में फैंस रोमांच देखने को मिलता हो तो उस सीरीज नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कड़ी चक्कर देखने को मिलती है.
- फैंस इस सीरीज को देखने को लिए बड़ी उत्साह के साथ मैदान में पहुंचते हैं. टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले फैंस को टिकट भी नहीं मिल पाते हैं.
- बता दें कि सीरीज नवंबर में खेली जाएगी. लेकिन, टिकट के लिए विडो जून में ही खुल जाएगी. समय रहते ही खरीद लिया गया तो अच्छा है. नहीं तो अंत में सोल्ड आउट हो सकते हैं.