बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शेड्यूल का हुआ ऑफिशियल ऐलान, जानिए कब-कहां और कितने मुकाबले खेले जाएंगे

Published - 26 Mar 2024, 08:58 AM

border gavaskar trophy 2024-25 official schedule announced know date and venue

22 नवबंर से होगी सीरीज की शुरुआत

पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम

दूसरा टेस्ट दिसंबर 6-10: एडिलेड ओवल

तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: गाबा

चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: एमसीजी

पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी: एससीजी

इस महीने से फैंस को मिल सकेंगे टिकट्स

  • एशेज सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज में फैंस रोमांच देखने को मिलता हो तो उस सीरीज नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कड़ी चक्कर देखने को मिलती है.
  • फैंस इस सीरीज को देखने को लिए बड़ी उत्साह के साथ मैदान में पहुंचते हैं. टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले फैंस को टिकट भी नहीं मिल पाते हैं.
  • बता दें कि सीरीज नवंबर में खेली जाएगी. लेकिन, टिकट के लिए विडो जून में ही खुल जाएगी. समय रहते ही खरीद लिया गया तो अच्छा है. नहीं तो अंत में सोल्ड आउट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस ऑलराउंडर पर अगरकर खेल रहे हैं दांव, उसने IPL 2024 में कटाई नाक, फिर भी दिया मौका, तो हार पक्की

Tagged:

BGT Schedule 2024-25 BGT 2024-25 indian cricket team Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.