Border Gavaskar Trophy 2024: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 4-1 से जीत का परचम लहराया था. वहीं इस साल के अंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी को बॉर्डर गावस्कर टॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) के लिए कंगारू सरजमीं का दौरा करना है. यहां ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके वेन्यू का खुलासा हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. जिसमें अभी कुछ महीनों का समय बचा है. आइए उससे पहले जान लेते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के संभावित दल में किन प्लेयर्स की जगह बन सकती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है?
रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) काफी अहम होने वाली है. क्योंकि भारत पर घर में ही जीतने के आरोप लगते रहते हैं यही कारण है कि टीम इंडिया को घर का शेर भी कहा जाता है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में इस दाग को धोना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा बतौर कप्तान पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
अब तक उनकी कप्तानी के आंकड़े बेहद शानदार रहे हैं. ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए कंगारूओं को उनकी ही सरजमीं पर रौंदकर एक और उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे. हाल ही में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 4-1 से हराया था. अब तक वो 16 टेस्ट मैच में भारत की कमान संभाल चुके हैं. जिसमें उन्हें 10 जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं BGT की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई है. जिसमें भारत ने 10 बार खिताब अपने नाम किया है.
विराट-ईशान और पंत की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणो के चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे. उनकी इस टेस्ट सीरीज में काफी कमी खली थी. बता दें कि कोहली के टेस्ट करियर के 13 सालों में पहली ऐसा हुआ था कि वह किसी एक टेस्ट सीरीज में एक भी मैच का हिस्सा नहीं बने थे. लेकिन, बॉर्डर गावस्कर टॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) में किंग कोहली की वापसी हो सकती है.
कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में कमबैक कर सकते हैं. पंत साल 2022 में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. फिलहाल वो पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और बीसीसीआई भी उन्हें हरी झंडी दिखा चुकी है. जल्द ही वो IPL 2024 के जरिए 14 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
अगर पंत इस आईपीएल में अच्छा करते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में का हिस्सा बनाया जा सकता है. साल 2021 में गाबा टेस्ट में मैच में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली थी. जिसके दम पर भारत ने पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला था. इसके अलावा भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे ईशान किशन की भी वापसी इस सीरीज से हो सकती है.
इन युवा प्लेयर्स के पास होगा बड़ा मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय चयनकर्ता स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को भी शामिल कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पाडिक्कल को डेब्यू करने का मौका दिया गया था. इन प्लेयर्स ने इस फॉर्मेट में गहरी छाप भी छोड़ी थी. बता दें कि सरफराज खान ने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थी. ध्रुव जुरेल और देवदत्त पाडिक्कल अच्छी लय में नजर आए थे. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दल में मौका मिलता है तो यह इन प्लेयर्स का पहला विदेशी दौरा होगा.
ऐसे में भारतीय टीम के लिए घर में रनों का अंबार लगाने इन प्लेयर्स से विदेशी सरजमीं पर भी बड़ी और अहम पारी की दरकार होगी. वहीं मध्य कम्र के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के टीम में शामिल होने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं. अय्यर की पुरानी चोट एक बार फिर उबर गई है. वो इन दिनों पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान फिल्डिंग करने भी नहीं उतरे थे. ऐसे में यह देखना होगा कि चयनकर्ता उन्हें अपनी प्लानिंग का हिस्सा बनाती है या नहीं!
Border Gavaskar Trophy 2024 के लिए भारत का संभावित 16 सदस्यी दल: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: आर अश्विन पर बैठे-बिठाए हुई पैसों की बारिश, 500 सोने के सिक्के के साथ मिली चांदी की ट्रॉफी, वजह है बेहद खास