दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, IPL 2023 के दौरान पृथ्वी शॉ को जाना पड़ेगा जेल! बॉम्बे हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 के दौरान पृथ्वी शॉ को जाना पड़ सकता है जेल, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. आईपीएल के दौरान पृथ्वी शॉ को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है. सपना गिल के साथ उनका विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब कोर्ट ने पृथ्वी के अलावा कुल 11 लोगों को नोटिस भेजा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सपना गिल के खिलाफ एक एफाईआर दर्ज हुई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के साथ मारपीट हुई है. इस मामले पर कोर्ट अब बड़ा फैसला ले सकता है.

सेल्फी से शुरु हुआ मामला

publive-image

कुछ महीने पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने दोस्तों के साथ मुंबई की एक होटल में खाना खाने गए थे. तभी सपना गिल और उनके दोस्तों ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने की बात कही. पृथ्वी ने ऐसा करने से मना कर दिया. वहीं इसके बाद दोनों गुटो में झगड़ा शुरु हो गया. बाद में पुलिस ने सपना गिल और उनके दोस्तों पर एफआईआर कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से सफाई भी दी गई थी. सपना और पृथवी का ये वीडियो काफी तेज़ी के साथ वायरल हुआ था.

पृथ्वी के वकील ने किया था दावा

publive-image

इस मामले के बाद पृथ्वी (Prithvi Shaw) के वकील ने यह दावा किया था की  सपना ने पहले पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी जिसके बाद पृथ्वी ने ऐसा करने से मना कर दिया. बाद में लड़ाई झगड़ा होने के कारण पुलिस ने सपना और उनके दोस्तों पर एफआईआर कर दिया. हालांकि पुलिस के एफआईआर करने के बाद सपना ने भी पृथ्वी और उनके साथियों पर कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी जिसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने शॉ समेत 11 लोगों को नोटिस भेजा है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पृथ्वी

publive-image

गौरतलब है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंक की गैरमौजूदगी में खेल रही है. टीम के साथ साथ पृथ्वी शॉ का भी निराशजनक प्रदर्शन रहा है. दिल्ली अभी तक एक भी मुकाबले को अपने नाम नही कर सकी है. पृथ्वी की बात करे तो उन्हें सभी मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका मिला है लेकिन उनका बल्ला इस बार शांत नज़र आ रहा है. पृथ्वी के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उन्होंने चार मैच में 34 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: टूटी-फूटी अंग्रेजी में बाबर आज़म ने समझाया लेथम को रमजान का महत्व, तो फैंस ने कप्तान की इंग्लिश का उड़ाया जमकर मजाक

Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ IPL 2023