मात्र 27 साल की उम्र में संन्यास लेने के वाले खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा, शोक में पूरी दुनिया
Published - 11 May 2025, 02:17 PM | Updated - 11 May 2025, 02:18 PM

Table of Contents
Bob Cowper: क्रिकेट जगत से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को रोक दिया गया है। तो इसी के साथ ही अब दूसरी तरफ से सिर्फ 27 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर से क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया है। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तीसरा शतक भी अपने नाम किया था।
इस क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बॉब काउपर (Bob Cowper) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो 84 साल के थे। पूर्व क्रिकेटर ने शनिवार की सुबह मेलबर्न में आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, बॉब काउपर पिछले काफी समय़ से कैंसर से जूझ रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉब काउपर के मौत पर शोक जाहिर करते हुए बयान दिया कि 'काउपर एक बेहद प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जो अपनी शानदार स्ट्रोक प्ले, क्रीज पर धैर्य और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे।'
इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था तीसरा शतक
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बॉब काउपर (Bob Cowper) ने विक्टोरिया के लिए अपना ज्यादातर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था। इस दौरान दिग्गज ने 147 मैचों में 10,595 रन बनाए और 183 विकेट भी अपने नाम किए थे। वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। खिलाड़ी ने 1966 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 307 रनों की मैराथन पारी खेली थी। जिसे आज भी याद किया जाता है। उनकी 307 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में पहला और 20वीं सदी का इकलौता तिहरा शतक थी। बॉब काउपर ने 27 टेस्ट मैचों में 46.84 की औसत से 2061 रन बनाए।
27 साल की उम्र में कह दिया था क्रिकेट को अलविदा
बॉब काउपर (Bob Cowper) ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 75.78 का था। तो विदेशी धरती पर उनका औसत सिर्फ 33.33 का है। बॉब क्रिकेट जगत के महान डॉन ब्रैडमैन के बाद घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज है। ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में दो तिहरे शतक हैं लेकिन ये दोनों ही विदेशी धरती पर आए थे। दिग्गज ने साल 1968 में खेल को अलविदा कह दिया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 27 साल ही थी। इसका कारण बिजनेस पर ध्यान देना बताया गया था।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल बनेंगे टेस्ट टीम के कप्तान! इस दिन कर सकता है BCCI ऐलान
Tagged:
australia cricket team australia cricket board Australia cricket player