इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, IPL में फिक्सिंग कर जेल जाने वाले वाले दिग्गज को बनाया नया हेड कोच
Published - 04 Jul 2025, 10:04 AM | Updated - 04 Jul 2025, 10:05 AM

Table of Contents
IPL Fixing: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर के फैसलों पर कई सवाल उठाए गए थे। अब भारतीय टीम प्लेइंग-XI में तीन बदलाव के साथ एजबेस्टन टेस्ट खेलने उतरी है।
लेकिन इसी बीच अब बोर्ड की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में फिक्सिंग (IPL Fixing) के मामले में जेल जाने वाले दिग्गज को नया हेड कोच बना दिया गया है। इस दिग्गज खिलाड़ी पर आईपीएल फिक्सिंग के बाद आजीवन बैन भी लगाया गया था। लेकिन अब वो टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आने वाले हैं।
IPL Fixing के आरोपी को बोर्ड ने बना दिया हेड कोच

लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम तीन बड़े बदलावों के बाद एजबेस्टन में खेलने उतरी है। लेकिन इसी बीच बोर्ड द्वारा आईपीएल फिक्सिंग के मामले के आरोपी को हेड कोच बना दिया गया है। यहां पर हम भारतीय टीम नहीं, बल्कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बात कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें अंडर-14 टीम का हेड कोच बना दिया गया है।
अंकित चव्हाण पर साल 2013 में आजीवन बैन लगा दिया था। हालांकि, साल 2021 में इस बैन को 7 साल में बदल दिया गया था। अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें अंडर-14 टीम की जिम्मेदारी सौंप दी है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने घरेलू सीजन के लिए ओंकार साल्वी के मुंबई रणजी टीम के हेड कोच को जारी रखा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल का चयन समिति के अध्यक्ष पद भी उनके पास ही है।
IPL Fixing के आरोप के बाद 2023 में की थी वापसी
साल 2021 में उनके स्पॉट फिक्सिंग (IPL Fixing) के मामले में आजीवन बैन का हटाकर 7 साल कर दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में अंकित ने क्लब क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने मुंबई के कर्नाटक स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखा।
साथ ही क्रिकेट की कोचिंग के लिए लेवल-1 की परीक्षा पास की। जिसके बाद उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ये जिम्मेदारी दी है। जिसको लेकर अंकित ने खुशी जाहिर की है और उन्होंने एमसीए को धन्यवाद भी कहा है। हेड कोच बनने के बाद अंकित चव्हाण ने कहा कि
'ये मेरे करियर की दूसरी पारी है। इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। अंडर-14 टीम के खिलाड़ियों को अच्छी कोचिंग देना मेरा मकसद है'।
क्या है IPL Fixing मामला
इंडियन प्रीमियर लीग 2013 में क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित चव्हाण पर स्पॉट फिक्सिंग (IPL Fixing) के आरोप लगे थे। जिसपर एक्शन लेते हुए बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने तीनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन फिर साल 2015 में दिल्ली की ट्रॉयल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में वजह से तीनों खिलाड़ियों को बरी कर दिया। लेकिन बीसीसीआई ने इस बैन का जारी रखा था। लेकिन फिर साल 2021 में बोर्ड ने आजीवन बैन को 7 साल का कर दिया था।
अंकित चव्हाण के करियर की बात करें, तो खिलाड़ी ने मुंबई की ओर से 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 571 रन और 53 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से लीग के 13वें सीजन का हिस्सा थे। इस सीजन खिलाड़ी ने 8 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, 16 सदस्यीय दल में 3 विकेटकीपर बैटर को मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर