वर्ल्डकप से पहले BCCI को बड़ा झटका!, जल्द नहीं उठाया यह कदम तो होगा 955 करोड़ का नुकसान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
वर्ल्डकप से पहले BCCI को बड़ा झटका!, जल्द नहीं उठाया यह कदम तो होगा 955 करोड़ का नुकसान

एकदिवसीय विश्व कप इस बार साल 2023 में भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा। 2011 विश्व कप के बाद ये पहली बार मौका है। जब भारत किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय सरजमीं पर करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने 2021 में दुबई में टी20 विश्व कप की मेंजबानी की थी। हालांकि ये पहली बार मौका है जब भारतीय दर्शको को एक लंबे समय के बाद आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट को देखने के लिए मैदान में देखा जाएगा।

टूर्नामेंट की मेजबानी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)यानि बीसीसीआई को हो सकता है 955 करोड़ रूपये का नुकसान। आईए जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से आखिर क्या वजह है जिसके कारण बीसीसीआई  (BCCI) को लग सकता है जोरदार झटका-

BCCI को होगा 955 करोड़ का  नुकसान

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC को नहीं मिली भारत सरकार से ये छूट तो BCCI को होगा 955 करोड़ रुपये का नुकसान - News Paper

2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए अगर आईसीसी के प्रसारण राजस्व (broadcast revenue) पर 21.84 फीसदी टैक्स लगाने के अपने फैसले पर भारत सरकार टिकी रही तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। बोर्ड की नुकसान की कीमत 20, 50 या 100 करोड़ नहीं, बल्कि 955 करोड़ रूपये होगी, जिसका हर्जाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इण्टरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को करना होगा। आपको बता दे कि अगले साल भारत में 50-50 ओवरो का एकदिवसीय विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है।

2016 में लगा 193 करोड़ का टैक्स

BCCI ready to take the Olympics plunge | Cricket - Hindustan Times

इससे पहले 2016 में भी बीसीसीआई (BCCI) को 193 करोड रूपये का नुकसान झेलना पड़ा था। बता दे कि भारत में 2016 का विश्व कप खेला गया था। जिसमें बीसीसीआई (BCCI)  को भारत सरकार को करोडो का टैक्स देना पडा था। वहीं ये मामला अभी आईसीसी में लंबे समय से लंबित हैं। देखना अब ये होगा कि भारत सरकार बीसीससीआई को राहत देती है या नहीं।

बोर्ड की 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली सालाना आम बैठक (एजीएम) से पहले प्रदेश ईकाइयों को भेजी गई एक रिपोर्ट मे बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा कहा गया है कि,

''आईसीसी का अगला बड़ा आयोजन विश्व कप 2023 है, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा। बीसीसीआई को अप्रैल 2022 तक इण्टरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को टैक्स छूट के बारे में बताना था। वित्तीय वर्ष की शुरूआत में आईसीसी को बताया गया था कि 10 प्रतिशत कर (addition surcharge) देना पड़ सकता है।'' अगर 2023 में में 955 करोड़ रूपये का कर चुकाना पड़ता है तो बसीसीआई (BCCI) को इससे भारी नुकसान होने संभावनाए है।

bcci icc india cricket team