भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों को मिलती है कितनी पेंशन, सचिन, सहवाग सहित कई दिग्गज हैं लिस्ट में शामिल

Published - 30 Sep 2020, 10:31 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम में ना जाने कितने खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने का मौका मिल चुका है, जिसके बाद उन्होंने अपने खेल से कई क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है और उन्हें इस खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया है. लेकिन क्या आप जानते है कि भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर्ड होने के बाद इन खिलाड़ियों को कितनी पेंशन मिलती है ?

मिलती है इतनी पेंशन

बीसीसीआई ने साल 2004 में रिटायर्ड क्रिकेट खिलाड़ियों को पेंशन देने की बात की थी. उस समय केवल 174 पूर्व खिलाड़ियों और अधिकारियों को 5000 रूपए प्रति माह दिए जाते थे. लेकिन इस निति में 1 टेस्ट खेलने वाले और 50 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं था.

pension ex indian cricketers

बीसीसीआई ने 31 दिसम्बर 1993 से पहले सेवानिवृत्त हुए सभी क्रिकेटरों, जिन्होंने 25 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं उनको हर माह 50,000 रूपए देने का फैसला किया है. जिन खिलाड़ियों ने 2003-04 के सीजन के अंत तक 50 से 74 मैच या 75 से अधिक प्रथम श्रेणी में मैच खेले हैं. उनको 22,500 रूपए प्रति माह और 30,000 प्रति माह रूपए प्रति पेंशन दी जाएगी.

लेकिन बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितम्बर 2020 के बीच अनुबंध अवधि में जिए जाने वाले राशी को बड़ा दिया है. उन्होंने खिलाड़ियों को चार श्रेणी में रखा है A+, A, B or C. अब A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रूपए, A ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ और B ग्रेड वाले को 3 करोड़ और C ग्रेड वाले 1 करोड़ रूपए दिय जायेंगे.

आईसीसी की बदलाव में कितनी होगी पेंशन

आईसीसी ने इस योजना में वर्ष 2009 और 2015 में परिवर्तन किया जा चुका है. अब नये बदलाव के साथ, 1 जनवरी 2015 से खिलाड़ियों को मिलने वाली पेंशन को दुगुना कर दिया है. वही वनडे इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी क्रिकेटरों को 15,000 रूपए प्रति माह पेंशन मिलेगी.

फर्स्ट क्लास खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति माह 15,000 रूपए देने की बात कही गई हैं. लेकिन तभी जब उन्होंने 1957-58 सीजन से पहले कम से कम 10 मैच खेले हो. वही साल 2003-04 के बीच फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 25500 से 30000 रूपए प्रति माह दिए जाएगे.

pension indian cricketers

वही दूसरी तरफ टेस्ट अंपायर को भी प्रति माह 22500 रूपए मिलेगे. जबकि सभी सेवानिवर्त अखिल भारतीय पैनल के अंपायर ने जिन्होंने एक दिवसीय मैचों में फील्ड अंपायर पदभार संभाला है, उन्हें 15000 रूपए प्रति माह पेंशन मिलेगी.

वो कौन से खिलाड़ी जो आते है वन टाइम पेंशन स्कीम की लिस्ट में

साल 2003-04 के दशक में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रथम श्रेणी के मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा. जिन्होंने ने अपने अनुभव और कला से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रखा हैं. इसके अलावा इसमें कई तरह के चिकित्सा खर्चो की प्रतिपूर्ति के लिए पात्र है. सरकार द्वारा शरू की गई पेंशन देने की यह स्कीम बहुत सराहनीय कार्य है. इस से उन क्रिकेट खिलाड़ियों को फायदा मिला है जो क्रिकेट में सफल ना होने के डर से रोजी-रोटी के लिए डरते थे.

क्रम संख्या

नाम

राशि

1

सुनील गावस्कर

15,000,000.00

2

रवि शास्त्री

15,000,000.00

3

एस. वेंकटरमण

15,000,000.00

4

जवागल श्रीनाथ

15,000,000.00

5

कपिल देव

15,000,000.00

6

अनिल कुंबले

15,000,000.00

7

दिलीप वेंगसरकर

15,000,000.00

8

सैयद किरमानी

15,000,000.00

9

सचिन तेंदुलकर

15,000,000.00

10

सौरव गांगुली

15,000,000.00

11

राहुल द्रविड़

15,000,000.00

12

नवजोत सिंह सिद्धू

10,000,000.00

13

के. श्रीकांत

10,000,000.00

14

बी के वेंकटेश प्रसाद

10,000,000.00

15

किरण मोरे

10,000,000.00

16

नयन मोंगिया

10,000,000.00

17

गुंडप्पा विश्वनाथ

10,000,000.00

18

मोहिंदर अमरनाथ

10,000,000.00

Tagged:

बीसीसीआई आईसीसी सौरव गांगुली