कोच गंभीर जिस खिलाड़ी को नहीं दे रहे इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका, उसी को बोर्ड ने सौंपी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी

Published - 02 Aug 2025, 02:47 PM | Updated - 02 Aug 2025, 03:27 PM

Board Handed Over Responsibility Of Vice Captain To Player To Whom Coach Gambhir Was Not Giving Chance In Team India On England Tour 1

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान पर जारी है। जहां पर भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है। कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में 1-2 से पीछे होने के चलते सीरीज में जीत हासिल नहीं कर सकते हैं।

लेकिन टीम इंडिया (Team India) अगर ओवल टेस्ट जीत जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। लेकिन यहां पर हम उस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे इस पूरी सीरीज में मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को सीरीज में डेब्यू का मौका भी नहीं दिया है।

लेकिन अब इसी खिलाड़ी को बोर्ड ने उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। कौन है ये खिलाड़ी? जिसे इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर एक भी मैच में मौका नहीं मिला लेकिन बोर्ड ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है? जानिए...

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, England Tour पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय

इस खिलाड़ी को कोच गंभीर ने England Tour पर नहीं दिया मौका

Board Handed Over Responsibility Of Vice Captain To Player To Whom Coach Gambhir Was Not Giving Chance In Team India On England Tour

भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे (England Tour) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया को अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। लेकिन इसके बाद भी कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर स्क्वाड में जगह बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका नहीं दिया है

ये पहली बार नहीं है, जब इस खिलाड़ी को स्क्वाड में चुना गया हो और प्लेइंग-11 में मौकामिला होअभिमन्यु ईश्वरन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन वहां पर भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था

ये भी पढ़ें- England Tour के खत्म होते ही टीम इंडिया से बर्खास्त होंगे यह दिग्गज, BCCI जल्द दिखाएगा बाहर का रास्ता

England Tour से निराश खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी उपकप्तानी

अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जब अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका नहीं मिला है, तो बोर्ड ने प्लेयर को दलीप ट्रॉफी में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है बंगाल के दिग्गज बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन की उप-कप्तानी करते दिखाई देंगेकाफी समय से अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं

लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी बेंच पर ही रहना पड़ा है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन को घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता के लिए जाना जाता हैउन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो मैचों में दो हाफ सेंचुरी भी लगाई थीलेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी को टीम में स्थान नहीं मिला है

अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 7841 रन बनाए हैंइसमें 27 सेंचुरी भी शामिल है, साथ ही इस दौरान उन्होंने 31 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्हें इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। पिछले लंबे समय से वो भारतीय टीम में पदार्पण का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला।

ईस्ट जोन का स्क्वॉड

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय : मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह

ये भी पढ़ें- England Tour के साथ कोच गंभीर खत्म कर देंगे इन 2 खिलाड़ियो का करियर, अब डोमेस्टिक खेलकर चलाना होगा घर

Tagged:

Ind vs Eng Abhimanyu Easwaran cricket news Duleep Trophy 2025 England vs India England tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर