इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड ने किया नए सेलेक्शन कमेटी का गठन, संजय पाटिल को बनाया नया चेयरमैन
Published - 03 Jul 2025, 03:49 PM | Updated - 03 Jul 2025, 03:54 PM

Table of Contents
एजबेस्टन में टीम इंडिया इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। 2 जुलाई से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों और इंग्लिश गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारत की टीम ने पहले दिन की समाप्ति तक 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
जबकि इस दौरान इंग्लैंड के हाथ पांच सफलताएं लगी। वहीं, अब 3 जुलाई को मैच (England vs India) के तीसरे दिन का खेल होगा। लेकिन इस बीच बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी का चयन किया है, जिसका चेयरमैन संजय पाटिल को बनाया गया।
England vs India: टेस्ट सीरीज के बीच सिलेक्शन कमिटी का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे (England vs India) के बीच जहां सभी की निगाहें पांच टेस्ट मुकाबलों पर टिकी हैं, वहीं भारत में क्रिकेट प्रशासन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए सभी बोर्ड ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए अपनी नई सीनियर पुरुष चयन समिति की घोषणा कर दी है। बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर बोर्ड ने इसका ऐलान किया। ओंकार साल्वी को हेड कोच की भूमिका के लिए चुना गया है, जबकि संजय पाटिल चयन समिति के प्रमुख का पद बरकरार रखने में सफल रहे।
Omkar Salvi retained as Mumbai senior men's head coach for the forthcoming season. One change in the selection panel. Deepak Jadhav comes in for Kiran Powar, who has been appointed as the U-23 coach. pic.twitter.com/ZdmkzOrluJ
— Amol Karhadkar (@karhacter) July 2, 2025
England: इस खिलाड़ी को बनाया हेड कोच
MCA द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नई चयन समिति में संजय पाटिल के अलावा रवि ठाकरे, जितेंद्र ठाकरे, विक्रांत येलीगटी और दीपक जाधव को सेलेक्टर के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति मुंबई की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें घरेलू और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी संभालेगी।
ओंकार साल्वी को रणजी ट्रॉफी टीम का हेड कोच बनाना बोर्ड का बड़ा दांव माना जा रहा है। दरअसल, साल 2023-24 में वह टीम के कोच रहे थे और इस दौरान मुंबई रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर पाई थी। इसके बाद अगले सीजन में वह 42 बार चैंपियन टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचा पाए।
England: ओंकार साल्वी के चयन पर MCA अध्यक्ष ने कही ये बात
MCA के अध्यक्ष ने ओंकार साल्वी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमें ओंकार साल्वी को रणजी टीम के मुख्य कोच के रूप में जारी रखते हुए खुशी हो रही है। पिछले दो सीजनों में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और कोचिंग ने टीम के मजबूत प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने की उनकी क्षमता असाधारण रही है।"
England: बेंगलुरू के लिए निभाई थी ये जिम्मेदारी
गौरतलब यह है कि आईपीएल 2025 में ओंकार साल्वी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। उनकी कोचिंग में गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का नजर आया, जिसके चलते फ्रेंचाइजी अपना पहला खिताब जीत सकी थी।
इसके बाद अब ओंकार साल्वी का लक्ष्य मुंबई को उसका 43वां खिताब जिताने का होगा। अगर उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ एक ही लिस्ट ए मैच खेला है, जिसमें वह डक आउट हो गए। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ एक विकेट लगी। इसके अलावा उन्हें किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर