बोर्ड का बड़ा फैसला, 48 मैच खेलने वाले क्रिकेटर को बनाया नया चयनकर्ता

Published - 22 Aug 2025, 01:14 PM | Updated - 22 Aug 2025, 01:39 PM

Big Decision Of Board Cricketer Who Played 48 Matches Was Made New Selector 1

Cricketer: एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम यूएई के लिए उड़ान भरने को तैयार है। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। इस टीम की उप-कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी गई है।

एशिया कप के लिए अनाउंस की गई टीम में श्रेयस अय्यर समेत कुछ चुनिंदा परफॉर्म कर रहे क्रिकेटर (Cricketer) को स्थान नहीं मिला है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को ट्रोल भी होना पड़ा है। तो अब बोर्ड ने सेलेक्टर कमेटी में बदलाव बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने 48 मैच खेलने वाले प्लेयर को सेलेक्टर बनाया है।

ये भी पढ़ें- बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, पूर्व टी20 कप्तान हुआ 'ए' कैटेगरी से बाहर

ये पूर्व Cricketer सेलेक्शन कमेटी का बनेगा हिस्सा!

Big Decision Of Board Cricketer Who Played 48 Matches Was Made New Selector

एशिया कप 2025 से पहले ही बोर्ड द्वारा चयनकर्ता कमेटी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बीते सोमवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था। अब टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमिटी में बदलाव हुआ है।

दरअसल, सीनियर सेलेक्शन कमिटी के एस शरथ का कार्यकाल पूरा हो चुका है, एस शरथ ने सेलेक्टर के रूप में लगभग अपने 4 साल पूरे कर लिए हैं। जिनके चलते अब प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) को साउथ जोन से नेशनल सेलेक्टर बनाने की खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया के लिए प्रज्ञान ओझा ने खेले हैं 48 मैच

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) प्रज्ञान ओझा अब सेलेक्टर के रोल में नजर आ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को साउथ जोन से नेशनल सेलेक्टर बनने की संभावना जताई जा रही है। बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर पद के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं।

जिसके कहा गया है कि जो भी कैंडिडेट क्रिकेटर (Cricketer) ने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे मैच खेल चुका है और कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो, वो आवेदन कर सकता है। प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट, वनडे में उन्होंने 21 और टी20 में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

फॉर्मेट मैच रन विकेट औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट 5 विकेट
टेस्ट 24 3342 113 30.26 2.68 67.5 5 5
वनडे 18 665 21 31.66 4.55 41.7 1 0
टी20I 6 132 10 13.20 6.28 12.6 1 0

IPL में ले चुके हैं 89 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रज्ञान ओझा ने शानदार परफॉर्म किया है। उन्होने 92 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। प्रज्ञान ओझा मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब वो नई जिम्मेदारी के साथ दिख सकते हैं।

IPL गवर्निंग काउंसिल रहे चुके हैं प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा को भारत के दिग्गज खिलाड़ियों (Cricketer) में गिना जाता है। वो टीम इंडिया के खिलाड़ी रहने के साथ ही क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के तौर पर भी काम किया और वो भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके हैं। अब उन्हें बोर्ड एक और नई जिम्मेदारी दे सकता है।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ पर बोर्ड हुआ मेहरबान, एशिया कप 2025 से पहले टीम में करवाई वापसी

Tagged:

indian cricket team team india bcci Cricketer PRAGYAN OJHA cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

प्रज्ञान ओझा ने भारतीय टीम के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट, वनडे में उन्होंने 21 और टी20 में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में सीनियर सेलेक्शन कमिटी के एस शरथ के कार्यकाल के समाप्त होने के चलते उनका स्थान ले सकते हैं।

प्रज्ञान ओझा एक भारतीय पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने हैदराबाद के लिए एक आक्रामक बाएँ हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ और बाएँ हाथ के पुछल्ले बल्लेबाज़ के रूप में खेला। वह उन गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने बनाए रनों से ज़्यादा विकेट लिए हैं।