मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

Published - 16 Jul 2025, 12:54 PM | Updated - 16 Jul 2025, 01:00 PM

Board Big Announcement Before Manchester Test Legend With 798 Wickets Returns To Team 1

Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मैच हो चुके हैं। इस दौरान शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, जिसके चलते भारतीय टीम सीरीज में 1-2 के अनुपात से पीछे भी हो गई है। अब सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है।

लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले टीम ने अपनी स्क्वाड में बड़ा बदलाव कर दिया है। लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट निकालने वाले गेंदबाज की जगह टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को एंट्री दी गई है। उन्होंने अब तक अपने करियर में 798 विकेट ले लिए हैं। मैनचेस्टर के मैदान की पिच को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेगा और विरोधी टीम के लिए मुश्किल भी बन सकता है।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

Manchester Test से पहले टीम से जुड़ा दिग्गज गेंदबाज

Board Big Announcement Before Manchester Test Legend With 798 Wickets Returns To Team

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 23 जुलाई से सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ही इंग्लैंड की टीम से अपनी स्क्वाड में कुल 3 बदलाव कर दिए हैं। इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर टीम में लियाम डॉसन को टीम में स्थान दिया गया है। शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा के एक शॉट को अपने फॉलोथ्रू में रोकते हुए चोटिल हो गए थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली फ्रैक्चर होने के चलते ये बदलाव किया गया है। इसी के साथ ही सैम कुक और जेमी ओवर्टन को काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम के रिलीज कर दिया गया। बदलाव को लेकर इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि “लियाम डॉसन टीम में शामिल होने के हकदार हैं। काउंटी चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

2017 के बाद डॉसन करेंगे Manchester Test में वापसी

शोएब बशीर के स्थान पर टीम में शामिल हुए लियाम डॉसन (Liam Dawson) से 8 साल पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था। साल 2017 जुलाई में खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट खेला था। अब तक वो 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं, इस दौरान खिलाड़ी ने 7 विकेट लिए हैं और 84 रन भी बनाए हैं।

वो पिछले कई सालों से हैम्पशायर के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। सिर्फ ये ही नहीं साल 2023 और 2024 में डॉसन को पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 371, लिस्ट ए में 174 और टी-20 में 253 विकेट निकाले हैं। इस तरह से 35 साल के खिलाड़ी के नाम पर 798 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें-Manchester Test से जसप्रीत बुमराह बाहर, कप्तान गिल अपने बेस्ट फ्रेंड को देंगे डेब्यू का मौका

खास बात ये है कि लियाम डॉसन ने भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था। साल 2016 में जब इंग्लिश टीम भारत आई थी, उस सीरीज में लियाम डॉसन को डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के साथ ही 2 विकेट लिए थे।

मुरली विजय और रविंद्र जडेजा को आउट करके खिलाड़ी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद वो बाकी के 2 टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स और नॉटिंघम में खेले हैं। लॉर्ड्स की दोनों पारियों में 2-2 विकेट और नॉटिंघम में 1 विकेट अपने नाम किया है।

Manchester Test के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम:

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भातीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- Manchester Test से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार प्लेयर हुआ पूरी सीरीज से बाहर

Tagged:

Ind vs Eng Shoaib Bashir England vs India Manchester Test Liam Dawson
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर