जिम्बाब्वे के साथ 2 वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Published - 22 Aug 2025, 09:26 AM | Updated - 22 Aug 2025, 09:33 AM

Board Announces 16 Member Team For 2nd ODI Series With Zimbabwe Captaincy Handed Over To This Mumbai Indians Player 1

Zimbabwe ODI Series: अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेला जाएगा, जिसकी वजह से सभी क्रिकेट टीम टी-20 मैचों की प्राथमिकता दे रही है। पिछले बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 विश्वकप अपने नाम किया था। इस बार भी भारतीय टीम ही टी-20 विश्वकप 2026 को जीतने की दावेदारी रखने वाली है।

इस सब के बीच बोर्ड द्वारा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Team) के खिलाफ दो वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान हुआ है। हालांकि, इस दौरे पर तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर की सौपी दी गई है। कुल खिलाड़ी 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे की टीम से खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या इसे एशिया कप ले जानें की जिद्द पर अड़े

Zimbabwe के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच में दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका टीम ये दौरा एशिया कप 2025 से पहले करने वाली है। इस दौरे में दो वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

वनडे सीरीज की बात करें, तो पहला वनडे 29 अगस्त और दूसरा वनडे 31 अगस्त को खेला जाना है। वहीं, टी-20 मैच 3, 6 और 7 सिंतबर को खेले जाएंगे। इसके बाद टीम एशिया कप 2025 में भाग लेगी।

MI के खिलाड़ी को मिली Zimbabwe ODI Series की जिम्मेदारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर चरिथ असलांका को कप्तानी दी है। बताते चलें, चरिथ असलांका की कप्तानी में पिछले महीने श्रीलंका टीम ने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।

चरिथ असलांका को मुंबई इंडियंस ने अपनी स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। चरिथ असलांका ने अपने देश के लिए 76 वनडे मैचों में 2544 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी 5 शतक जड़े हैं। अब एशिया कप से पहले खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नुवानिदु फर्नांडो की हुई वापसी, हसरंगा टीम से बाहर

श्रीलंका की स्क्वाड में ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को स्थान नहीं मिल सका है। दरअसल, जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। जिसकी वजह से स्टार ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ है। वहीं, टीम में 25 साल के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो की वापसी हुई है। बता दें, उन्होंने आखिरी बार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला था।

श्रीलंका बोर्ड ने किया टीम का ऐलान-

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, पवन रथनायके, डुनिथ वेलालेज, मिलन रथनायके, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

श्रीलंका और Zimbabwe के बीच टी-20 और वनडे शेड्यूल-

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे29 अगस्तहरारे
दूसरा वनडे31 अगस्तहरारे
मैचतारीखवेन्यू
पहला टी-203 सितंबरहरारे
दूसरा टी-205 सितंबरहरारे
तीसरा टी-207 सितंबरहरारे

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे समझकर अजित अगरकर ने चुनी 'C' टीम, यशस्वी (कप्तान), वैभव-अर्जुन-आयुष का डेब्यू

Tagged:

SL vs ZIM Sri Lanka Cricket team zimbabwe cricket team Zimbabwe Cricket Board Charith Asalanka Zimbabwe Team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जिम्बाब्वे के दो मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 29 अगस्त और दूसरा 31 अगस्त को होगा।

चरिथ असलांका ने अपने देश के लिए 76 वनडे मैचों में 2544 रन बनाए हैं और 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान खिलाड़ी 5 शतक जड़े हैं।