साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका

Published - 17 Aug 2025, 02:50 PM | Updated - 17 Aug 2025, 03:03 PM

South Africa, GT , team India , england squad

South Africa: एशिया कप 2025 अगले महीने होने वाला है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसी बीच बोर्ड ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, जिसका आयोजन सितंबर में ही होगा। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे मैच खेले जाने हैं। टीम में आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले सिर्फ़ एक खिलाड़ी को मौका मिला है। इसके अलावा जीटी से किसी भी खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ है।

South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। इसी कड़ी में हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर को भी वनडे टीम में चुना गया है। बता दें कि वह हाल ही में आईपीएल 2025 में खेलते हुए नज़र आए थे। इस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए खेला था।

ये भी पढिए : दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, 47 मैच खेलने वाले को मिली कप्तानी

आईपीएल में बटलर का प्रदर्शन कैसा रहा?

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज़ में जगह बनाने वाले बटलर ने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 538 रन निकले हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 59 का रहा है और स्ट्राइक रेट 163 का रहा है। उन्होंने इस दौरान कुल 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 97 रन रहा है।

इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के साथ थे, वह लगभग 7 साल से राजस्थान में हैं। बटलर 7 साल से इस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जोस बटलर ने राजस्थान के लिए 7 सीज़न में 3055 रन बनाए हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में बटलर का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में जगह बनाने वाले बटलर (Jos Buttler) ने अब तक 190 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5274 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39 और स्ट्राइक रेट 115 का रहा है। उन्होंने अब तक अपने करियर में 11 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रहा है। इस दौरान उन्होंने कुल 38 स्टंपिंग की हैं।

South Africa के खिलाफ श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीमें

दक्षिण अफ्रीका वनडे: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड

दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, 47 मैच खेलने वाले को मिली कप्तानी

इंग्लैंड बनाम South Africa श्रृंखला कार्यक्रम

वनडे सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला वनडे2 सितंबर, 2025हेडिंग्ले, लीड्सशाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे4 सितंबर, 2025लॉर्ड्स, लंदनशाम 5:30 बजे
तीसरा वनडे7 सितंबर, 2025यूटिलिटा बाउल, साउथम्पटनशाम 3:30 बजे
मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला टी2010 सितंबर, 2025सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़रात 11:00 बजे
दूसरा टी2012 सितंबर, 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टररात 11:00 बजे
तीसरा टी2014 सितंबर, 2025ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 7:00 बजे

ये भी पढिए : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, MI के 3 CSK-RCB के 1-1 खिलाड़ी को मौका

Tagged:

team india SOUTH AFRICA GT England Squad
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बटलर ने 14 मैचों में 538 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 59 और स्ट्राइक रेट 163 था। उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए।

हैरी ब्रुक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।