लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, KKR के स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी
Published - 07 Jul 2025, 01:31 PM | Updated - 07 Jul 2025, 02:14 PM

Table of Contents
Lords Test: इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आगामी टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। एजबेस्टन में भारत की जीत के बाद भारतीय समर्थकों को तीसरे मैच (England vs India) में भी टीम से जीत की उम्मीद होगी। 10 जुलाई से खेले जाने वाले इस मैच को अपने नाम कर शुभमन गिल की सेना सीरीज पर 2-1 से बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) से पहले नई टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के एक स्टार खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने का फैसला किया गया है। इस दौरान टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
Lords Test मैच से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स (Lords Test) में खेलने वाली है। 10 जुलाई से शुरू होने वाला ये मैच श्रृंखला में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब जो भी टीम तीसरा टेस्ट अपने नाम करती है वो 2-1 से आगे हो जाएगी।
जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है, तो वहीं श्रीलंका टी20 सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। पल्लेकेले में दोनों टीमों की पहले टी20 में टक्कर होगी। इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसकी कमान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी को सौंपी गई है।
Lords Test: केकेआर का खिलाड़ी बना कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लिटन दास कुमार को कप्तान नियुक्त किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी के कंधो पर टीम को श्रृंखला जिताने का भार होगा। Bangladesh vs Sri Lanka टी20 सीरीज को अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
2026 में भारत और श्रीलंका में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद बीसीबी ने लिटन दास कुमार को टी20 कप्तान बनाया था। उनकी डेप्यूटी 27 वर्षीय मेहदी हसन मिराज होंगे।
Lords Test: युवा खिलाड़ियों का चयन
श्रीलंका टी20 सीरीज बांग्लादेश को अपनी बेंच स्ट्रेंथ का आकलन करने और युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परखने का अवसर प्रदान करेगी। बांग्लादेश बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम में तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, रिशाद हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब और मोहम्मद नईम शेख समेत नौ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। लिहाजा, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण वाली यह टीम टी-20 सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
Lords Test: ऐसी नजर आ रही है 16 सदस्यीय टीम
लिटन कुमार दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर