एशिया कप से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल से सूर्यकुमार यादव का नाम गायब

Published - 05 Aug 2025, 10:49 AM | Updated - 05 Aug 2025, 11:14 AM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जब से जारी हुआ है, तब से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की शुरुआत कर दी है। इसी बीच बोर्ड ने एक टीम का ऐलान भी कर दिया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम गायब था।

15 सदस्यीय दल में सूर्या के फैंस उनका नाम तलाश करते रहे हैं। लेकिन न ही उन्हें स्क्वाड में जगह मिली और न ही उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया। एशिया कप से पहले सूर्यकुमार यादव के लिए यह काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

नहीं मिली स्क्वाड में जगह

एशिया कप 2025 से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल छह टीमें भाग लेती नजर आएंगी। इसी में एक टीम पश्चिम क्षेत्र (वेस्ट जोन) भी शामिल है, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चयन नहीं किया गया है।

दरअसल, दलीप ट्रॉफी में कुछ 6 क्षेत्रीय टीमें शामिल होती हैं, जिसमें वेस्ट जोन भी शामिल है और हाल ही में टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है। लेकिन इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम दूर-दूर तक शामिल नहीं था।

वहीं, टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन सबसे बड़ी और हैरानी की बात यह है कि सूर्या को वापसी का मौका नहीं मिला है।

28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वेस्ट जोन की टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल किया जा सकता है ताकि वह एशिया कप 2025 से पहले मैदान पर वापसी कर सके। मगर उन्हें 15 सदस्यीय दल से बाहर रखा गया है।

टीम का चयन करते समय चयनकर्ताओं ने सूर्या के नाम पर चर्चा की थी और उनकी वर्तमान स्थिति को भी जानना चाहा था। हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सूर्या ने खुद सामने से चयनकर्ताओं को अपनी स्थिति के बारे में अवगत करवाया था और साथ ही यह जानकारी भी दी थी कि उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी जांच पूरी करवा ली है।

हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीच टूर्नामेंट एक या दो मुकाबले खेलने का मौका मिलता है या फिर वह सीधा एशिया कप 2025 में वापसी करते नजर आएंगे।

सर्जरी से वापसी कर रहे हैं Suryakumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाकर वापस स्वदेश लौटे हैं और वह खुद को एशिया कप 2025 से पहले पूरी तरह से फिट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

सर्जरी से रिकवर होकर अब सूर्या सीधा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं और उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास भी शुरू कर दिया है। सूर्या ने बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की।

बता दें कि, आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद जुलाई में सूर्या हार्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना हो गए थे। जहां पर सफलतापूर्वक उनकी सर्जरी की गई। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई मेडिकल टीम दिन प्रतिदिन सूर्या के वर्कलोड को बढ़ाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एशिया कप 2025 से पहले पूरी तरह से ठीक होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

एशिया कप से पहले टीम को बड़ा झटका, 28 शतक लगाने वाला दिग्गज बल्लेबाज हुआ इंजर्ड

Tagged:

Suryakumar Yadav cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर