एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का बोर्ड ने किया ऐलान, 2015 में डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को सौंपी कप्तानी
Published - 18 Jul 2025, 09:20 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सिंतबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत 8 टीमें हिस्सा लेंगी. जिन्हें 4-4 ग्रुप में बांटा जाएगा. वहीं रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
भारत ने उनकी कप्तानी में आखिरी बार साल 2024 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. लेकिन, उनके चले जाने के बाद कन्फ्यूजन यह थी कि कप्तानी कौन करेगा? इस सवाल का जवाब जल्द मिल जाएगा। क्रिकेट बोर्ड ने साल 2015 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को ही टी20 कप्तानी सौंप बड़ा दांव खेला है.
Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी करेंगे कप्तानी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले सभी क्रिकेट टीमें अपना पुल तैयार करने में लगी हुई. क्योंकि, एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को फरवरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट में एक भूचाल देखने को मिला था. श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 प्रारूप में खेली गई टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को कप्तान चुना.
खिताबी टूर्नामेंट से पहले जिस तरह से लिटन को अलग-अलग टीमों के खिलाफ कप्तान के तौर पर आजमाया जा रहा है और उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जाना मुश्किल नहीं है कि इस साल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में लिटन दास ही बांग्लादेश का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
लिटन दास ने 2015 में टी20 में किया था डेब्यू
लिटन दास (Litton Das) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में साल 2015 में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. तब से लेकर अभी तक टीम के लिए लगातार मैच विनिंग पारी खेल रहे हैं.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले कप्तान बनते ही लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हार दिया. वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है.
लिटन दास का इंटरनेशनल करियर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले कप्तान बनाए गए लिटन दास एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने बांग्लादेश की ओर से टेस्ट, ODI और T20I तीनों प्रारूपों में लगभग 50, 95, और 100 मैच क्रमश खेले हैं. उनका करियर भी शानदार रहा है.
लेकिन, बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट में 2929 रन बनाए हैं और वनडे में 95 मैचौं में 2,569 रन बनाए. इसके अलावा 101 टी20 मैचों में 12 की मदद से 2275 अपने नाम दर्ज किए हैं.
प्रारूप | मैच | पारी | रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट | 100s | 50s | कैच | स्टंपिंग |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 50 | 89 | 2,929 | 141 | 34.45 | 58.72 | 4 | 18 | 104 | 15 |
वनडे (ODI) | 95 | 88 | 2,569 | 176 | 31.32 | 86.90 | 5 | 12 | 58 | 4 |
टी20I | 104 | 95 | 2275 | 83 | 23.67 | 126.45 | 0 | 12 | 62 | 9 |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर