बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, पूर्व टी20 कप्तान हुआ 'ए' कैटेगरी से बाहर
Published - 19 Aug 2025, 02:49 PM | Updated - 19 Aug 2025, 03:04 PM

Table of Contents
Central Contract: क्रिकेट जगत में इन दिनों एशिया कप की धूम है। इस बार एशियन क्रिकेट का ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। हालांकि, सभी नजर 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी है।
एशिया कप से पहले ही बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया है। जहां पर कुल 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में स्थान मिला है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि क्रिकेट बोर्ड ने टीम के पूर्व टी-20 कप्तान को ए कैटेगरी से बाहर कर दिया है। इस खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में भी स्थान नहीं दिया गया है।
बोर्ड ने किया Central Contract का ऐलान
एशिया कप 2025 से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को स्थान दिया है। हाल ही में पाक बोर्ड द्वारा एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान किया गया था। तो अब बोर्ड ने सलाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जहां पर पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टी-20 टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
A कैटेगरी में नहीं मिली किसी खिलाड़ी को जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ए कैटेगरी में एक भी खिलाड़ी को स्थान नहीं दिया है। बाबर आजम के साथ ही मोहम्मद रिजवान का भी डिमोशन हुआ है। मौजूदा समय में टी-20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भी बी कैटेगरी में ही स्थान मिला है। हालांकि, इस बार उनका प्रमोशन हुआ है।
उन्हें सी कैटेगरी से बी में प्रमोट किया गया है। सलमान अली आगा के साथ ही सैम अय्यूब और हसन रऊफ को भी अपग्रेड किया गया है। पिछले साल के कॉन्ट्रैक्ट में पीसीबी ने 27 खिलाड़ियों को स्थान दिया था। इस बार ये संख्या 30 पहुंच गई है।
इन 12 नए खिलाड़ियों को मिली Central Contract में जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बार 12 नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) में स्थान मिला है। इन खिलाड़ियों के नाम अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम हैं।
वहीं, दूसरी ओर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान के साथ ही टेस्ट कप्तान शान मसूद को बी कैटेगिरी से डी कैटेगिरी में, तेज गेंदबाज नसीम शाह को कैटेगिरी बी से सी में और शाहीन शाह अफरीदी को ग्रेड ए से ग्रेड बी में डिमोट किया गया है।
एशिया कप की टीम से भी बाबर बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को हाल ही में घोषित हुई एशिया कप की स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। इन दिनों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। उनके स्लो रन बनाने के चलते खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम से बाहर किया गया था। अब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है।
पीसीबी का Central Contract इन खिलाड़ियों को मिला
कैटेगिरी B | अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी |
कैटेगिरी C | अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान, सऊद शकी |
कैटेगिरी D | अहमद डैनियल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सूफियां मुकीम |
Big changes revealed as Pakistan announce their new contract list 👀
— ICC (@ICC) August 19, 2025
Details 👇https://t.co/oXlQ2SB13L
ये भी पढ़े- एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर