ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का बोर्ड ने किया ऐलान, श्रेयस (कप्तान), जुरेल (उपकप्तान), बडोनी, यश ठाकुर, खलील को मौका
Published - 07 Sep 2025, 12:20 PM | Updated - 07 Sep 2025, 12:26 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। टीम इंडिया को इस टूर के दौरान एकदिवसीय और टी-20 दोनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। वनडे में काफी समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करने वाली हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है। इस टीम के लिए श्रेयस अय्यर की टीम का कप्तान बनाया गया है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम की उप-कप्तानी दी गई है। टीम में आयुष बडोनी, यश ठाकुर, खलील अहमद जैसे कई खिलाड़ियों को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर करेंगे Team India की कप्तानी
जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है। लेकिन कंगारू टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां पर इंडिया ए (Team India) और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच में अनऑफिशियल सीरीज खेली जानी हैं। एकदिवसीय सीरीज का ऐलान अभी बीसीसीआई की ओर से नहीं हुआ है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली मल्टी डे टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को दी गई है। अय्यर को एशिया कप की स्क्वाड में स्थान नहीं दिया गया है। लेकिन वो वनडे टीम (Team India) का हिस्सा हो सकते हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सभी की नजर होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिला Team India में वापसी का मौका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 16 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका मिला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, गुरनूर बरार, खलील अहमद और यश ठाकुर खेलते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी सीनियर टीम में भी अपनी जगह बना सकते हैं।
हर्ष दुबे के लिए ये सीरीज बड़ा मौका हो सकती है। देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में घरेलू सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो मैच विनर साबित हो सकते हैं। खलील अहमद इस सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर सीनियर टीम (Team India) में वापसी कर सकते हैं।
बताते चलें, मल्टी डे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी टीम से जुड सकते हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय हैं। मल्टी डे टेस्ट के बाद इंडिया ए टीम को अनऑफिशियल एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है।
मल्टी डे टेस्ट के लिए इंडिया ए स्क्वाड-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच में मल्टी डे टेस्ट का शेड्यूल-
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर