पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दल में शामिल किए गए 7 खूंखार ऑलराउंडर्स

Published - 20 Jul 2025, 06:59 AM

Board Announced Team For Pakistan T20 Series 7 Dangerous All Rounders Included In Team 1

Pakistan T20 series: आगामी एक साल में एशिया कप और आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के साथ ही कई अहम सीरीज भी खेली जानी है। इसी के चलते सभी देश एक के बाद सीरीज खेल रहे है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है।

इंग्लैंड में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जहां पर तीन मैच संपन्न हो चुके हैं। भारतीय टीम को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। इसी बीच अब पाकिस्तान के साथ सीरीज के लिए टीम की अनाउंसमेंट हुई है। जहां पर एक या दो नहीं, बल्कि 7 खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया गया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Pakistan T20 series के लिए टीम का ऐलान

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के मध्य अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज आयोजित होने वाली है। इस सीरीज (Pakistan T20 series) से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहां पर बांग्लादेश टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके बाद अब पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को शुरू होगा।

लिटन दास की कप्तानी में खेली जाएगी Pakistan T20 series

Board Announced Team For Pakistan T20 Series 7 Dangerous All Rounders Included In Team

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज (Pakistan T20 series) की कप्तानी लिटन दास के पास है। खिलाड़ी ने ही श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है।

बता दें, बांग्लादेशी कप्तानी लिटन दास विदेशी सरजमीं पर बांग्लादेश को 2 टी-20 सीरीज जिताने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान भी बन गए हैं। जिसके बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें ही कप्तानी सौंप दी गई है।

Pakistan T20 series के लिए टीम में शामिल हुए 7 ऑलराउंडर्स

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज (Pakistan T20 series) मे लिटन दास की टीम में 7 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इसमें मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, शमीम हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

  • मेहदी हसन मिराज ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर हैं जो अपनी बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
  • महेदी हसन ऑफ-ब्रेक गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जोकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम के खास खिलाड़ी बन सकते हैं।
  • शमीम हुसैन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ-ब्रेक गेंदबाज हैं, जो टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
  • मोहम्मद सैफुद्दीन तेज-मध्यम गति के ऑलराउंडर हैं जो अपनी गेंदबाजी और बड़े हिट लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
  • नसुम अहमद कुशल बाएं हाथ के स्पिनर हैं जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।
  • रिशाद हुसैन टीम में एक युवा लेग-स्पिनर हैं जो अपनी गूगली और वैरिएशन से विकेट लेने में सक्षम हैं।
  • तंजीम हसन साकिब तेज गेंदबाज हैं जो अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी-2020 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
दूसरा टी-2022 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
तीसरा टी-2024 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

Tagged:

Pakistan Cricket Team pak vs ban Litton Das Bagladesh Cricket Team Pakistan T20 series
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर