एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दल में शामिल किए गए ये 22 खिलाड़ी

Published - 05 Aug 2025, 05:03 PM | Updated - 05 Aug 2025, 05:10 PM

Board Announced Team For Asia Cup These 22 Players Included In Team 1

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करने वाली हैं। भारतीय टीम एक बार फिर से एशिया कप के खिताब की दावेदारी पेश कर रही है। 9 सिंतबर से यूएई में इसका आयोजन शुरू होने वाला है।

इससे पहले अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए एक टीम का ऐलान हो गया है। जहां पर कुल 22 खिलाड़ियों को मौजूदा समय में स्क्वाड में स्थान दिया गया है। बोर्ड ने इवेंट के लिए टीम का ऐलान कर 26 साल के खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी है। ये खिलाड़ी दुनिया के धाकड़ ऑलराउंडर में गिना जाता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले दिग्गज बैटर को बनाया गया कप्तान

Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

Board Announced Team For Asia Cup These 22 Players Included In Team

9 सिंतबर से आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने कुल 22 खिलाड़ियों को स्क्वाड में स्थान दिया है। अफगानिस्तान टीम ने 22 साल के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान को टीम की कप्तानी का दायित्व दिया है। इस ऐलान में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है।

Asia Cup 2025 स्क्वाड में शामिल हैं ये स्टार खिलाड़ी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भी टीम भी जारी की गई है। 22 खिलाड़ियों की ये टीम ही ट्राई सीरीज का जिम्मा संभालेगी। वहीं, राशिद खान की कप्तानी में एशिया कप के खिताब की दावेदारी भी पेश करेगी।

बता दें, ट्राई सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होने वाला है, जबकि आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। ये ट्राई सीरीज अफगानिस्तान, यूएई और पाकिस्तान के बीच में खेली जानी है। टीम में दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान के साथ ही स्टार प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

टी20 ट्राई सीरीज और Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद लकनवाल, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद

Asia Cup 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले

तारीख मैच समय स्थान
9 सितंबर अफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग 7:30 PM अबू धाबी
10 सितंबर भारत बनाम यूएई 7:30 PM दुबई
11 सितंबर बांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग 7:30 PM अबू धाबी
12 सितंबर पाकिस्तान बनाम ओमान 7:30 PM दुबई
13 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका 7:30 PM अबू धाबी
14 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान 7:30 PM दुबई
15 सितंबर यूएई बनाम ओमान 3:30 PM अबू धाबी
15 सितंबर श्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग 7:30 PM दुबई
16 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान 7:30 PM अबू धाबी
17 सितंबर पाकिस्तान बनाम यूएई 7:30 PM दुबई
18 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 7:30 PM अबू धाबी
19 सितंबर भारत बनाम ओमान 7:30 PM अबू धाबी

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर जिस खिलाड़ी को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, उसी को एशिया कप के लिए नियुक्त किया गया कप्तान

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, IPL में खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को 16 सदस्यीय दल में मौका

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर