एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले दिग्गज बैटर को बनाया गया कप्तान
Published - 05 Aug 2025, 03:05 PM | Updated - 05 Aug 2025, 03:25 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है। 9 सिंतबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। तमाम अटकलों के बाद अब एशियन टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। भारत की मेजबानी में इवेंट यूएई में आयोजित होगा। जहां पर 14 सिंतबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर सभी की नजर है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मैच यूएई के साथ 10 सिंतबर को खेलेगी, इसके बाद पाकिस्तान के साथ टीम का मुकाबला होगा।
लेकिन इस बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम का ऐलान हुआ है। जहां पर बोर्ड ने 25 खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया है। वहीं, कप्तानी का दायित्व ऐसे खिलाड़ी को दिया है, जोकि इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ एक मैच ही खेला है। लेकिन एशिया कप में वही अपनी टीम की कप्तानी करता नजर आने वाला है।
Asia Cup 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान
9 सिंतबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुल 25 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। बांग्लादेश टीम एशिया कप से पहले नीदरलैंड के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
इसके बाद वो एशिया कप में खेलती नजर आएगी। इस इवेंट में टीम को अपना पहला मैच 11 सिंतबर को खेलना है। जहां पर टीम का मुकाबला हांगकांग के साथ होगा। ये मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश टीम को श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने हैं।
IPL में सिर्फ एक मैच खेलने वाले दिग्गज को मिली कप्तानी

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास रहेंगे। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश टीम खिताब की दावेदारी पेश कर करेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपने देश के लिए 107 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 2292 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 12 हाफ सेंचुरी निकली है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में 30 साल के खिलाड़ी को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। साल 2023 में आईपीएल में वो केकेआर टीम का हिस्सा रहे थे, जहां पर उन्हें सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था।
लिटन दास के करियर के आंकड़े
Asia Cup 2025 में बांग्लादेश के मैच
बांग्लादेश की Asia Cup 2025 के लिए 25 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम-
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।
🚨 Bangladesh Cricket Board has announced the preliminary squad for Asia Cup 2025. #AsiaCup2025 pic.twitter.com/sX8KDXZq0Q
— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) August 4, 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर