साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैच के लिए बोर्ड ने किया मात्र 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, संन्यास ले चुके 36 वर्षीय दिग्गज को दी एंट्री
Published - 30 Jul 2025, 11:29 AM | Updated - 30 Jul 2025, 11:34 PM
Table of Contents
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज (South Africa) में मात्र 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 36 साल का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल है। इस खिलाड़ी की गिनती विश्व के बेस्ट ऑलराउंडर में होती है। खास बात ये है कि 36 साल के इस दिग्गज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब टी-20 में खिलाड़ी को एंट्री कराई गई है।
South Africa के लिए हुआ टीम का ऐलान
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल लगातार सभी टीमों को टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। अब अगले महीने 10 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया को खेलनी है। जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया है। टीम की कप्तानी मिशेल मार्श को सौंपी गई है।
इस सीरीज के लिए ऐलान किए गए 14 सदस्यीय दल की बात करें, तो साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए टिम डेविड, जोश इंग्लिस और ट्रेविस हेड को बतौर बल्लेबाज टीम में स्थान दिया गया है। वहीं, टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है।
बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में मैट कुहनेमैन और एडम जैम्पा को शामिल किया गया है। वहीं, पेस गेंदबाजों के तौर पर सीन एबॉट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और मिचेल ओवेन को मौका मिला है।
संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी की कराई टी20 टीम में एंट्री

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी-20 सीरीज में 36 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को वापसी का मौका दिया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही उन्होंने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। लेकिन, टी20 क्रिकेट में वो अभी भी अपना भविष्य देख रहे हैं।
उन्हें अफ्रीका के लिए खुद को साबित करने का मौका भी मिला है। आगामी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अगर मैक्सवेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह बनानी है तो उन्हें खुद की काबिलियत दिखानी होगी। मैक्सवेल के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो कुल 121 मैच खेले हैं और 29.3 की औसत से 2754 रन बनाए हैं। इसके अलावा 30.09 की औसत से कुल 46 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से होने वाली है।
ऐसी है South Africa के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम -
टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, और एडम जैम्पा।
वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा।