एशिया कप 2025 से पहले नए हेड कोच का बोर्ड ने किया ऐलान, 57 वर्षीय इस गुमनाम दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Published - 08 Aug 2025, 05:16 PM

Board Announced New Head Coach Before Asia Cup 2025 Command Of Team Was Handed Over To This 57 Year Old Unsung Veteran 1

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिला चुके हैं। गौतम गंभीर के टीम इंडिया में शामिल होने के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, चुनिंदा चीजों पर उनकी आलोचना भी हुई है। लेकिन वो भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत दिलाने के लिए प्लान बना रहे हैं।

इसी बीच अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बड़ा ऐलान हुआ है। 57 साल के एक दिग्गज को टीम की कमान सौंपी जा रही है। गुमनाम दिग्गज को टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बोर्ड ने बतौर कोच दिग्गज के नाम का ऐलान कर दिया है। ये दिग्गज साल 2011 में टीम के साथ रह चुका है।

ये भी पढ़ें - केएल, गिल, यशस्वी, पंत, बुमराह, सिराज बाहर, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Asia Cup 2025 से पहले हुआ कोच का ऐलान

Board Announced New Head Coach Before Asia Cup 2025 Command Of Team Was Handed Over To This 57 Year Old Unsung Veteran

अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है। लेकिन इससे पहले ही बोर्ड द्वारा नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। ये ऐलान भारतीय टीम को लेकर नहीं है। बल्कि भारत के साथ होने वाली ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के कोच का ऐलान किया गया है। भारत के खिलाफ आगामी अंडर-19 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच टिम नीलसन को जिम्मेदारी दे दी है।

साल 2007 से 2011 तक रहे चुके हैं टीम के कोच

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टिम नीलसन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को कोचिंग देते दिखाई देंगे। इससे पहले वो सीनियर टीम के साथ भी लंबा समय बिता चुके हैं। दिग्गज साल 2007 से लेकर साल 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के सीनियर टीम के कोच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वो जॉन बुकानन के सहायक कोच भी रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी कोचिंग की है। वो लॉकलन स्टीवंस के इस्तीफे के बाद ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हेड ऑफ नेशनल डेवलपमेंट सोन्या थॉम्पसन इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'हम इस बहु-प्रारूप दौरे के माध्यम से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव देने और उनकी स्किल को चुनौती देने के लिए उत्साहित हैं। यह सीरीज़ आगामी अंडर -19 वर्ल्ड कप के लिए हमारी तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टिम नीलसन के अनुभव से हमारी युवा टीम को बहुत लाभ मिलेगा और उनकी लीडरशिप हमारे अगले जेनरेशन के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देगी'

भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों का करेंगे मार्गदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के नए अंडर-19 कोच टिम नीलसन भारत के दो खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देंगे। दरअसल, भारतीय मूल के दो खिलाड़ी आर्यन शर्मा और यश देशमुख को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम में शामिल किया जा चुका है। अब कोच बनने के बाद टिम नीलसन उन्हें भी ट्रेनिंग देंगे।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर।

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न

इडिया अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।

तारीख मैच वेन्यू
21 सितंबर 2025 पहला यूथ वनडे नॉर्थ
24 सितंबर 2025 दूसरा यूथ वनडे नॉर्थ
26 सितंबर 2025 तीसरा यूथ वनडे नॉर्थ
30 सितंबर 2025 3 अक्टूबर 2025 मल्टी डे 1 नॉर्थ
7 अक्टूबर 2025 10 अक्टूबर 2025 मल्टी डे 2 मकाय

ये भी पढ़ें- सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), श्रेयस, शुभमन, संजू, क्रुणाल, कुलदीप... Asia Cup 2025 की टीम हुई तैयार

Tagged:

ind vs aus Asia Cup 2025 indian under 19 team Tim Nielsen
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर