ओवल टेस्ट के बीच बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान, RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान
Published - 01 Aug 2025, 03:44 PM | Updated - 01 Aug 2025, 03:49 PM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान पर जारी है। ओवल (Oval Test) में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट बेहद कम स्कोर में गवां दिए। भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट मैच जीतना सीरीज जीतने के लिहाज से अहम है। अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती है या मैच ड्रॉ भी होता है, तो इंग्लैंड टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
लेकिन अब ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच में टीम के नए कप्तान को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। इस साल आईपीएल 2025 में आरसीबी के साथ ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है। इस खिलाड़ी ने आरसीबी को ट्रॉफी जीतने में काफी मदद की थी।
Oval Test के बीच बोर्ड ने किया कप्तान का ऐलान

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान पर जारी है। इसी बीच कप्तान को लेकर ऐलान हुआ है। यहां पर हम ओवल टेस्ट (Oval Test) में भाग ले रही दोनों टीमें कप्तान के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि यूके की फेमस क्रिकेट लीग द हंड्रेड के बारे में बात कर रहे हैं।
जहां पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी फिल सॉल्ट को टीम की कप्तानी सौंपी है। तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की विमेंस टीम की कप्तान बेथ मूनी को बनाया गया है।
पिछले 4 सीजन से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा हैं फिल साल्ट
इंग्लिश टीम के 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट साल 2021 से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक टीम के लिए 35 मैच खेले हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 935 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 6 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
वो इंडियन प्रीमियर लीग में 34 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 1056 रन भी बनाए हैं। जिसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वो साल 2025 में आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। जहां पर टीम के लिए 13 मैचों में खिलाड़ी ने 403 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक भी बने हैं।
इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट खेल चुके 75 से ज्यादा मैच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय ओवल (Oval Test) के मैदान पर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को इंग्लैंड के लिए अभी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में लगातार टीम का हिस्सा हैं। खिलाड़ी ने 33 वनडे मैचों में 988 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक के साथ ही 5 अर्ध शतक भी शामिल हैं।
वहीं, टी-20 में भी वो टीम का हिस्सा हैं। खिलाड़ी ने 43 टी-20 मैचों में 1193 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 3 शानदार शतक भी लगाए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी भी जड़ी हैं। अब द हंड्रेड में खिलाड़ी को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में कप्तान की भूमिका में देखा जाएगा। जहां पर उनसे अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
🚨 The Hundred
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) July 31, 2025
Phil Salt has been named as captain of Manchester Originals for The Hundred 2025.#TheHundred2025 pic.twitter.com/2YqFInpl2Z
ये भी पढे़ं- युजवेंद्र चहल करना चाहते थे सुसाइड, इस वजह से लिया था ऐसा फैसला, खुद खुलासा कर चौंकाया
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर