इंग्लैंड दौरे के बीच नए कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, IPL ऑक्शन में शामिल न होने वाले स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी
Published - 05 Jul 2025, 10:41 AM | Updated - 05 Jul 2025, 11:07 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के बर्मिंघम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला (England vs India) खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया मेजबान टीम को कड़ी चुनौती देती नजर आई है। लीड्स के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है।
दूसरे टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड (England vs India) से एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड ने अचानक अपने कप्तान में बदलाव करने का फैसला किया है। आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन में शामिल न होने वाले खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी मिली है।
England vs India: दौरे के बीच हुआ नए कप्तान का ऐलान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों (England vs India) की टेस्ट सीरीज खेल रही भारत की युवा ब्रिगेड को पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। लीड्स में हुई इस भिड़ंत में घटिया फील्डिंग और गेंदबाजी में कमी के चलते टीम के हाथों से यह मैच निकल गया।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल समेत पूरी टीम जमकर अभ्यास करती नजर आई थी, जिसका परिणाम एजबेस्टन टेस्ट मैच में देखने को मिला। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मेहमान टीम काफी प्रभावशाली नजर आई। हालांकि, इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है।
England vs India: इस खिलाड़ी से छीनी कप्तानी
जहां एक तरफ टीम इंडिया इंग्लिश टीम (England vs India) के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं भारत की अंडर-19 टीम भी वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। पांच की वनडे यूथ अंडर-19 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अचानक अपने कप्तान में बदलाव किया है।
दरअसल, जब दौरे के लिए अंडर-19 टीम की घोषणा की गई तो आयुष म्हात्रे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन तीसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर अभिज्ञान कुंडु (Abhigyan Kundu) को कप्तान बना दिया गया।
England vs India: IPL ऑक्शन में शामिल न होने वाले स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी
आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले, जिसमें से एक में उसको हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मैच उसने अपने अपने नाम किया। फिर तीसरे मैच में अभिज्ञान कुंडु ने अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई। 17 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं।
हालांकि, उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू नहीं किया। इसके अलावा वह आईपीएल ऑक्शन में भी नहीं उतरे। यह दौरा भारतीय अंडर-19 टीम के लिए एक बड़ी परीक्षा है, खासकर इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में।
England दौरा है टीम के लिए जरूरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हमेशा से युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्रदान करने पर जोर देता रहा है। अंडर-19 स्तर पर विदेशी दौरे और कप्तानी जैसे मौके देना इसी रणनीति का हिस्सा है। अभिज्ञान कुंडु जैसे खिलाड़ियों को कप्तानी सौंपना न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में मदद करता है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक कप्तान के रूप में तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
भारत की अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
Tagged:
shubman gill team india Ind vs Eng Ayush Mhatre England vs India England U19 vs India U19 Abhigyan Kunduऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर