लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए बोर्ड ने किया कप्तान का ऐलान, 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान
Published - 07 Jul 2025, 11:05 AM | Updated - 07 Jul 2025, 11:25 AM

Table of Contents
Lords Test: क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर एक और रोमांचक अध्याय लिखने की तैयारी चल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से बहुप्रतीक्षित तीसरा टेस्ट मैच (England vs India) खेला जाने वाला है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान 34 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है।
एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत के बाद श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर आ गई है। ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी पर आगामी मैच (Lords Test) में अपनी रणनीति से टीम को एक और जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
Lords Test: इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा तीसरा मैच
क्रिकेट फैंस को जिस दिन का इंतजार था वो आने वाला है। 10 जुलाई से इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स (Lords Test) पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। एजबेस्टन की हार के बाद इंग्लैंड टीम का मकसद टीम इंडिया को मात देकर सीरीज पर 2-1 से बढ़त हासिल करने का होगा। लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को चुनौती देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा।
पिछले मैच की यादगार जीत के बाद टीम आत्मविश्वस से भरपूर होगी, जिसके चलते वह इंग्लिश टीम पर एक बार फिर हावी होती नजर आ सकती है। दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इसके खत्म होने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
Lords Test से पहले कप्तान बना 34 वर्षीय खिलाड़ी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और सबसे बड़ा फैसला कप्तानी को लेकर लिया गया है। एक बार फिर 34 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम की कमान सौंपी गई है।
स्टोक्स चोट से उबरने के बाद पूरी तरह फिट हो चुके हैं और लॉर्ड्स टेस्ट में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम ने पिछले दो सालों में एक अलग पहचान बनाई है। अपनी आक्रमक शैली से वह विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे हैं। वहीं, अब उनका लक्ष्य लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम को सीरीज में वापस लाना होगा।
Lords Test के लिए हुआ टीम में बदलाव
गौरतलब यह है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है। चयनकर्ताओं ने 27 वर्षीय ऑलराउंडर गस एटकिंसन को अपने खेमे में जोड़ा है। दूसरे मैच में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने ये फैसला लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट क्रिस वोक्स को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है।
36 वर्षीय ऑलराउंडर का पिछले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5 और 7 रन बनाए थे। जबकि गेंद से वह सिर्फ दो ही विकेट झटक sके। ऐसे में उनकी जगह गस एटकिंसन को मिल सकती है।
Lord Test के लिए नई टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पो, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर