एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने किया 22 सदस्यीय टीम का ऐलान, गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम का कप्तान

Published - 06 Aug 2025, 11:23 AM | Updated - 06 Aug 2025, 11:35 AM

Board Announced 22 Member Team For Asia Cup 2025 This Star Player Of Gujarat Titans Was Appointed As Captain Of Team 1

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। 9 सिंतबर से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है। इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें भाग लेने वाली है। हालांकि, सभी की नजरे 14 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान के बीच शेड्यूल मैच पर है, जोकि टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है।

इसी बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बोर्ड की ओर से 22 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया जा चुका है। जहां पर बोर्ड ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। ये टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। कप्तान पद पर नियुक्त हुए गुजरात टाइंटस के इस खिलाड़ी के पास आईसीसी इवेंट्स के साथ ही इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की अनुभव भी है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर जिस खिलाड़ी को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, उसी को एशिया कप के लिए नियुक्त किया गया कप्तान

Asia Cup 2025 के लिए टीम का ऐलान

9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट 10 सितंबर से शुरू होगा। जब भारत और यूएई के बीच में मैच खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

अब इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए 22 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया गया है। अफगानिस्तान टीम एशिया कप से पहले ही इसके लिए प्रैक्टिस करना शुरू करेगी। अफगानिस्तान बोर्ड द्वारा इस एशियन टूर्नामेंट की जिम्मेदारी राशिद खान के हाथ में सौंपी गई है।

गुजरात टाइटंस का खिलाड़ी करेगा Asia Cup 2025 की कप्तानी

Board Announced 22 Member Team For Asia Cup 2025 This Star Player Of Gujarat Titans Was Appointed As Captain Of Team

एशिया कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी 26 साल के आलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान के हाथ में है। राशिद खान साल 2022 से मौजूदा सीजन तक शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। वो टीम के अहम खिलाड़ी है। सिर्फ ये ही नहीं राशिद खान विश्व के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर में गिने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 96 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 161 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 467 रन भी बनाए हैं।

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद लकनवाल, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद।

Asia Cup 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले

तारीखमैचसमयस्थान
9 सितंबरअफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग7:30 PMअबू धाबी
10 सितंबरभारत बनाम यूएई7:30 PMदुबई
11 सितंबरबांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्ग7:30 PMअबू धाबी
12 सितंबरपाकिस्तान बनाम ओमान7:30 PMदुबई
13 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंका7:30 PMअबू धाबी
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तान7:30 PMदुबई
15 सितंबरयूएई बनाम ओमान3:30 PMअबू धाबी
15 सितंबरश्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्ग7:30 PMदुबई
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान7:30 PMअबू धाबी
17 सितंबरपाकिस्तान बनाम यूएई7:30 PMदुबई
18 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान7:30 PMअबू धाबी
19 सितंबरभारत बनाम ओमान7:30 PMअबू धाबी

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), अभिषेक, संजू, अक्षर, हर्षित, रियान पराग... 9 से साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले दिग्गज बैटर को बनाया गया कप्तान

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Rahmanullah Gurbaz Gulbadin Naib Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर