अफगानिस्तान और यूएई ट्राई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT का स्टार बना कप्तान, तो KKR के खिलाड़ी को सौंपी विकेटकीपिंग
Published - 28 Aug 2025, 12:06 PM | Updated - 28 Aug 2025, 12:10 PM

Table of Contents
Afghanistan: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया है। एशिया कप टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। अब तक ओमान, पाकिस्तान, भारत, हांगकांग और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।
इसके बाद छठी टीम की घोषणा की गई है। अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, यूएई और पाकिस्तान के साथ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी को मिली Afghanistan के कप्तान की ज़िम्मेदारी
बता दें कि एशिया कप 2025 से पहले अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) को यूएई और पाकिस्तान की आठ त्रिकोणीय सीरीज़ खेलनी हैं। यह सीरीज़ कल यानी 29 अगस्त से शुरू हो रही है, जिसके लिए अफ़ग़ानिस्तान बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है और राशिद खान को कप्तानी सौंपी है। ज्ञात हो कि राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं, वह पिछले 3 सालों से इसी टीम के साथ हैं।
उन्होंने इस टीम के साथ कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 20 की औसत से कुल 363 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है। साथ ही, उन्होंने इस दौरान 65 विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 8 और औसत 28 रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
इसके अलावा, अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर के तौर पर अपनी टीम में चुना है। गुरबाज ने केकेआर के लिए 19 मैचों में 363 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है। उन्होंने कुल 22 छक्के लगाए हैं। साथ ही, 34 चौके भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रहा है। इसके अलावा, अगर एशिया कप की बात करें, तो अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) टूर्नामेंट की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ मैच खेलकर करेगा। इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान का सामना हांगकांग से होगा। यह मैच 9 सितंबर को होगा। इसके बाद, अफ़ग़ानिस्तान 6 दिनों के ब्रेक के बाद अपना दूसरा मैच खेलेगा। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच 16 सितंबर को होगा। साथ ही, अफगानिस्तान ग्रुप चरण के अपने तीसरे और अंतिम मैच में 18 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, अब्दुल्ला अहमदजई और नांग्याल खारोटे। Tagged:
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे...
रीड मोर
केकेआर के विकेटकीपर को भी मिली जगह
अफ़ग़ानिस्तान का पहला मैच कब और कहाँ होगा?
ट्राई सीरीज के लिए Afghanistan टीम स्क्वाड
यूएई टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025: पूरा शेड्यूल
ऑथर के बारे में
FAQs