अफ्रीका के साथ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, मात्र 29 ODI खेलने वाले को सौंपी कप्तानी

Published - 19 Aug 2025, 01:25 PM | Updated - 19 Aug 2025, 01:40 PM

Board Announced The 15 Member Team For 3 ODIs With Africa Captaincy Was Handed Over To One Who Played Only 29 ODIs 1

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका (South Africa Team) के बीच में इस साल नवंबर के आखिर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीका टीम इस दौरे के लिए भारत आएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में टेस्ट और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए एशिया कप की शुरुआत से पहले ही स्क्वाड का ऐलान हो गया है। इस स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को बोर्ड ने जगह दी है। साथ ही अपने देश के लिए सिर्फ 29 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। कौन है ये खिलाड़ी? कैसे है कप्तानी के रिकॉर्ड? जानिए...

South Africa के खिलाफ सीरीज के स्क्वाड का ऐलान

जैसा कि हमने आपको बताया कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत नवंबर के आखिर से होगी। लेकिन इससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। हालांकि, ये टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड बोर्ड ने साउथ अफ्रीका वनडे श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढे़ं- South Africa टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, IPL खेल चुके 10 खिलाड़ियों को मिला मौका

29 वनडे खेलने वाले बल्लेबाज को मिली South Africa की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड बोर्ड ने हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया है। 26 साल के हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड टीम खेलती दिखाई देगी। इस सीरीज की शुरुआत 2 सितंबर से होगी। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा।

हैरी ब्रूक (Harry Brook) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम इस सीरीज में जीत की उम्मीद कर रही है। बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 102 के स्ट्राइक रेट और 36 की औसत से 947 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल है। ब्रूक को इसी साल अप्रैल में इंग्लैंड का व्हाइट बॉल कैप्टन बनाया गया था।

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट100s50s
टेस्ट30282057.5587.521013
वनडे2994736.42102.1516
टी204787329.10147.2104

कैसा है हैरी ब्रूक का कप्तानी की रिकॉर्ड

इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक इंग्लैंड बोर्ड ने इसी साल टीम का कप्तान बनाया है। वनडे में बल्लेबाज के कप्तानी रिकॉर्ड के बारे में बात करें, अब तक वो कुल 8 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम के 5 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करनी है। 30 नवंबर से शुरु होने वाली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हैरी ब्रूक टीम के कप्तान हो सकते हैं।

South Africa के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ

इंग्लैंड बनाम South Africa सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे2 सितंबर, 2025हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा वनडे4 सितंबर, 2025लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडे7 सितंबर, 2025यूटिलिटा बाउल, साउथम्पटन

Tagged:

England Cricket Team SA vs ENG South Africa team Harry Brook
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

हैरी ब्रूक को साल 2025 में इंग्लैंड व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया है।

हैरी ब्रूक ने अब तक कुल 8 वनडे मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है।