मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का चयन, IPL में CSK के लिए सिर्फ 2 मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Published - 16 Jul 2025, 12:48 PM | Updated - 16 Jul 2025, 01:01 PM

Manchester Test 2

Manchester Test: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लॉर्ड्स में खेले गए पिछले मुकाबले में मिली हार ने भारतीय टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया है। एजबेस्टन टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम को उम्मीद थी कि वह लय बरकरार रखेगी, लेकिन लॉर्ड्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मोर्चों पर प्रदर्शन फीका रहा।

अब इंग्लैंड ने श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है, जिसकी वजह से टीम इंडिया के लिए मेनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test) 'करो या मरो' जैसा बन गया है। इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो मैच खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई है।

Manchester Test के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का किया चयन

लीड्स में मिली शिकस्त के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिससे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। मेज़बान टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

अब उसका इरादा मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) पर कब्जा जमाकर ट्रॉफी अपने नाम करने का होगा। वहीं दूसरी तरफ, शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज़ को जीवित रखने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना चाहेगी। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Manchester Test में टीम की कमान संभालेगा ये खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सौंपी गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए दो मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल साबित हुई है।

एक बार फिर वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इसके अलावा चौथे टेस्ट मैच के लिए आठ साल बाद लियाम डॉसन की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को जुलाई 2017 के बाद से ही टीम में जगह नहीं मिली थी। शोएब बशीर के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें मौका मिला है। इंजरी के चलते उन्हें अंतिम दो मैच से बाहर होना पड़ा है।

टीम को जीता सकते हैं Manchester Test

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनने वाले स्टोक्स सिर्फ दो मैच खेल पाए थे। इस दौरान वह न तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सके और न ही गेंद से। हालांकि, इसके बाद उन्हें इंजरी की वजह से टीम बाहर होना पड़ा। लॉर्ड्स में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी छाप छोड़ी। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। एक बार फिर वह टीम के लिए मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस कर सकते हैं।

  • मैनचेस्टर टेस्ट निर्णायक मुकाबला – इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज़ 2-1 पर पहुंच चुकी है, जिससे मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा बन गया है।
  • क्रिकेट बोर्ड ने की टीम घोषणा – इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का संतुलन है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स से IPL में जुड़े कप्तान – टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी गई है जो IPL 2023 में CSK के लिए सिर्फ दो मुकाबले खेल पाया था — बेन स्टोक्स।
  • लियाम डॉसन की हुई वापसी – लगभग 8 वर्षों बाद डॉसन को टेस्ट टीम में मौका मिला है, शोएब बशीर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
  • बेन स्टोक्स बने मैच विनर – लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बने बेन स्टॉक्स मैनचेस्टर टेस्ट में भी टीम को जीत दिला सकते हैं।

मेनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में खेलेंगे जेम्स एंडरसन, टीम में मौका मिलने से मचा हड़कंप

Tagged:

CHENNAI SUPER KINGS (CSK) Ind vs Eng England Cricket Team ben stokes Chris Woakes England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर