50 ओवर के क्रिकेट में ब्लाइंड क्रिकेटर ने रचा इतिहास, इतनी गेंदों में तिहरा शतक जड़ काटा बवाल
Published - 16 Oct 2025, 03:58 PM | Updated - 16 Oct 2025, 04:03 PM

Table of Contents
Blind Cricketer: एकदिवसीय प्रारूप का जन्म 5 जनवरी 1971 को हुआ था, जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली भिड़ंत देखने को मिली थी। इसके बाद से अब तक वनडे क्रिकेट ने काफी तेजी से बदलाव किया है, लेकिन आज तक कोई बल्लेबाज इस प्रारूप में तिहरा शतक नहीं जड़ पाया।
इंटरनेशनल क्रिकेट तो दूर लिस्ट ए क्रिकेट में भी कोई बल्लेबाज यह करिश्मा नहीं कर सका। 50 ओवर के खेले में तिहरा शतक जड़ना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन यह कार्य बिल्कुल भी असंभव नहीं है और इसी को साबित किया है एक ऐसे बल्लेबाज ने जिसके पास भले ही आंखों से देखने की रोशनी (Blind Cricketer) नहीं है, लेकिन क्रिकेट के प्रति प्रेम और प्रतिभा के दम पर इस खिलाड़ी ने असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया।
Blind Cricketer ने रचा इतिहास
विश्व के महान बल्लेबाज आंखे होने के बाद नहीं कर सके, वह कारनामा एक ब्लाइंड बल्लेबाज (Blind Cricketer) ने कर दिखाया। यह कारमाना था वनडे क्रिकेट की एक पारी में तिहरा शतक बनाने का। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ब्लाइंड क्रिकेट स्टीफन नीरो ने 14 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर लिया। ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में स्टीफन ने केवल 140 गेंदों पर 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली।
A TRIPLE century! Steffan Nero finishes 309* (140) in the Australian Blind Cricket Team's first ODI against New Zealand 🇦🇺
— Cricket Australia (@CricketAus) June 14, 2022
That's his third consecutive century at the #ICIS22 after scores of 113 (46) and 101* (47) earlier this week 👏 https://t.co/MDTiUnAC1S | #ASportForAll pic.twitter.com/cqv9vBEPW3
इस दौरान स्टीफन ने अपनी पारी में कुल 49 चौके और एक छक्का मारा था। माना कि यह रिकॉर्ड ब्लाइंड (Blind Cricketer) वनडे क्रिकेट में बना है, लेकिन यह कारमाना भी बेहद खास है, क्योंकि वनडे क्रिकेट में वह इस तरह की शानदार पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीफन की इस पारी की बदौलत 40 ओवर के खेल में 541/2 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कीवी 272 रन पर ढेर हो गई।
1922 में हुई थी क्रिकेट की शुरुआत
ब्लाइंड क्रिकेट (Blind Cricketer) की शुरुआत साल 1922 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुई थी। ब्लाइंड वनडे क्रिकेट में अन्य टीमों की तरह 50 ओवर नहीं बल्कि 40-40 ओवर के मैच होते हैं। जबकि ब्लाइंड क्रिकेट (Blind Cricketer) में भी टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाता है।
बता दें कि, वनडे में तिहरा शतक लगाने वाले स्टीफन की उपलब्धि यह दर्शाती है कि वह तकनीक, धैर्य और प्रतिभा के धनी है। बता दें कि, स्टीफन नीरो जन्मजात निस्टागमस के साथ पैदा हुए थे और बचपन से ही उनकी नजर कमजोर है। हालांकि, दस वर्ष की आयु तक उन्होंने सक्षम बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, लेकिन दृष्टि बिगड़ने के बाद उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट (Blind Cricketer) खेलना पड़ा।
25 साल के इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में कटवाई नाक, 10 ओवर में 115 रन खर्च कर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
लिस्ट में सर्वोच्च स्कोर भारतीय के नाम
वहीं, लिस्ट ए में सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन के नाम दर्ज है। जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों पर 277 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 25 चौके और 15 सिक्स शामिल थे। वहीं, इंटरनेशनल वनडे की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे। बता दें कि, रोहित विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक ठोके थे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर