VIDEO: Bismah Maroof का वायरल हुआ 'बेबी सेलिब्रेशन', अर्धशतक जड़कर मनाया अनोखा जश्न

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bismah maroof cradle celebration after completes fifty during world cupl vs australia-Video

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं. मां बनने के बाद उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में अपनी ताबड़तोड़ पारी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस लाजवाब पारी के लिए वो लगातार चर्चाओं में हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही है. इस पारी के बाद उन्होंने खास अंदाज में इस पारी को सेलिब्रेट किया है. क्या है बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) से जुड़ा ये स्पेशल सेलिब्रेशन जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम की कप्तान ठोका अर्धशतक

 Bismah Maroof baby celebration

दरअसल इन दिनों आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) न्यूजीलैंड में खेला जा रहा था. पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना भारतीय टीम से हुआ था. इस मुकाबले में पाक टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में आज पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के खिलाफल उतरी थी.

इस मैच में कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने नाबाद 78 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 122 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके भी जडे. साल 2021 में उन्होंने अगस्त महीने में बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में दोबारा से कमबैक करने के लिए जमकर मेहनत की और विश्व कप में शिरकत करने का फैसला किया. यही नहीं कोरानाकाल में वो अपनी 6 महीने की बेटी फातिमा को लेकर न्यूजीलैंड पहुंची हैं.

कुछ इस अंदाज में कप्तान ने किया सेलिब्रेशन

 Bismah Maroof

बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) उस समय क्रीज पर उतरीं जब पाकिस्तान की टीम 11 रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी. अर्धशतक जड़ने के बाद पाक कप्तान ने दर्शक दीर्घा में बैठी बेटी की ओर इशारा कर हाथ को पालना बनाते हुए बल्ले को बेबी की तरह झूलाया. मैदान पर उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है.

आपको बता दें पाकिस्तान टीम की कप्तान ने आलिया रियाज के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. इसके बाद फातिमा सना के साथ बिस्माह ने 34 रन जोड़े और टीम को 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए थे.

ICC Women's World Cup 2022 Bismah Maroof