कुछ ऐसी है 6 दिसंबर को पैदा हुए खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, 5 देशों से है ताल्लुक, भारत के भी 5 खिलाड़ी

Published - 06 Dec 2022, 11:07 AM

6 Dec Cricketers Birthday

आज यानि 6 दिसंबर क्रिकेट जगत के लिए एक खास दिन है. इस दिन भारतीय खिलाड़ियों के समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ियों का भी जन्मदिन (Birthday) होता है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह का आज जन्मदिन है. वहीं पाकिस्तान के नासिर जमशेद भी आज अपना बर्थडे बना रहे हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते है उन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 पर जिनका आज जन्मदिन (Birthday) है.

सितारों से सजी है Birthday बॉयज़ की प्लेइंग 11

 Shreyas Iyer, Ravindra Jadeja

पाकिस्तान के नासिर जमशेद और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके करुण नायर पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे. जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे. वहीं ज़िम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी सीन इरविन चौथे नंबर पर खेलते हुए नज़र आएंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर में भारतीय क्रिकेटर सुयश प्रभुदेसाई भी नज़र आएंगे.

एंड्र्यू फ्लिंटॉफ और ग्लेन फिलिप्स निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

Glenn Phillips Birthday

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और न्यूज़ीलैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वह बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए माहिर हैं.

जिसमें उनका साथ टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी देते हुए नज़र आएंगे. वहीं गेंदबाज़ी के विकल्प के रूप में इस प्लेइंग 11 में हैरी टेक्टर, तेज़ तर्रार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और आरपी सिंह नज़र आएंगे. बुमराह और आरपी सिंह की जोड़ी किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम की धज्जियां उड़ाने का दम रखती है.

यहां देखें पूरी प्लेइंग 11:

नासिर जमशेद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, सीन इरविन, सुयश प्रभुदेसाई, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ग्लेन फिलिप्स, रविंद्र जडेजा, हैरी टेक्टर, जसप्रीत बुमराह, आरपी सिंह.

यह भी पढ़े: BCCI का ऐलान, अगले साल तक भारतीय टीम को मिल जाएगा नया हेड कोच, राहुल द्रविड़ की हो सकती है छुट्टी!

Tagged:

Glenn Phillips ravindra jadeja shreyas iyer RP Singh karun nair jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.