IND vs AUS: चौथा T20 मैच होगा रद्द! BCCI ने 2009 से नहीं भरा बिजली का बिल, चुकाने हैं इतने करोड़ रुपये

Published - 01 Dec 2023, 10:04 AM

IND vs AUS: चौथा T20 मैच होगा रद्द! BCCI ने 2009 से नहीं भरा बिजली का बिल, चुकाने हैं इतने करोड़ रुपय...

BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th T20I) के बीच चौथा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. यह मैच शुक्रवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मगर इस मैच से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मैच के दौरान कुछ समय के लिए स्टेडियम की बिजली गुल हो सकती है. जिसकी वजह से मुकाबले में बाधा उत्पन्न हो सकती, इसका सबसे बड़ा गुनहगार और कोई नहीं बल्कि खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड है.

चौथे मैच में BCCI की हो सकती है किरकिरी

MCA Stadium, Pune
MCA Stadium, Pune

भारती क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का दुनिया का सबसे पॉवर फुल और पैसे वाला क्रिकेट बोर्ड है. जिन्हें आगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी पानी भरता है. यह कहा जाए कि BCCI के अंडर आने वाले स्टेडियम का बिजली का बिल नहीं भरा गया तो शायद ही कोई इस बात पर यकीन करें.

हालांकि यह सच है. बता दें कि चौथा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. जिसमें बिल का भुगतान नहीं करने पर स्टेडियम के कुछ हिस्से में बिजली की कटौती की जा सकती है. NDTV की खबर के अनुसार,

''भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली नहीं है. कारण यह कि बिजली बिल भुगतान 2009 से नहीं किया गया है. स्टेडियम पर 3.16 करोड़ रुपये का बिल बकाया है.''

IND vs AUS 4th T20I

टीम इंडिया की सीरीज पर होगी नजर

ind vs aus

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है. उनकी कप्तानी में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुरुआती मैच भारत ने जीते. जबकि तीसरा मैच मैक्सवेल ने अपनी शतकीय पारी के दमपर भारत से छीन लिया. फिलहाल यह सीरीज 2-1 पर बनीं हुई है. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. नहीं तो ऑस्ट्रेलिया 2-2 की बराबरी पर आ खड़ी होगी.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या के दोबारा मुंबई इंडियंस में आने से बेहद दुखी हैं जसप्रीत बुमराह, इस खुलासे से हैरानी में हैं करोड़ों फैंस

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.