W,W,W,W,W...., रणजी ट्रॉफी में बिहार के लाल ने गेंद से मचाई तबाही, 10 विकेट लेकर बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
W,W,W,W,W...., रणजी ट्रॉफी में बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने गेंद से मचाई तबाही, 5 विकेट हॉल लेकर बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे

रणजी ट्रॉफी का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है। हर मैच में कोई ना कोई बल्लेबाज और गेंदबाज ऊभर कर सामने आ रहे है। इसी बीच बंगाल की टीम से खेलने वाले बिहार के  एक तेज गेंदबाज (Cricketer) ने रणजी के एक मैच में महफिल लूट ली है। उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से हरियाणा टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है। उनकी गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम के बल्लेबाज जमीन पर घुटने टेकते हुए नजर आए। आईए जानते है इस तेज गेंदबाज के बारे में इस लेख के जरिए।

Akash Deep ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मचाई खलबली

जाने कौन है बिहार का आकाशदीप जिसका चयन आईपीएल में हुआ? » Khelbihar.com|Letest Sports News|Latest Cricket News|Hindi Sports News| Cricket News Hindi|IPL News||Cricket News Bihar|Bihar No.1 Sports News|Bihar ...

बीते सोमवार को यानी 20 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में बंगाल बनाम हरियाणा के बीच खेले मुकाबले का रिसल्ट आया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर और बंगाल टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजो की खबर ली। उनकी धारधार गेंदबाजी (Cricketer) से बंगला को शानदारी जीत मिली।

आकाशदीप ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग में पांच तो दूसरी इंनिग में भी 5 विकेट चटके। उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेकर बवाल मचा दिया है। यहीं नहीं इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

बंगाल ने जीता पारी और 50 रन से मैच

IPL 2021: 3 facts about RCB's new recruit Akash Deep

रणजी ट्रॉफी में 20 जनवरी को हरियाणा और बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा टीम के कप्तान हर्षल पटेल (Cricketer) ने टॉस जीतकर पहले बंगाल की टीम के कप्तान मनोज तिवारी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का यह फैसला ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आया। बंगाल ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 419 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

पहली पारी का पीछा करते हुए हरियाणा के बल्लेबाज महज 163 रनो पर ही सिमट गए। इसके बाद उन्हें फॉल-ऑन का सामना भी करना पड़ा। दूसरी पारी में भी हरियाणा के बल्लेबाज सिर्फ 206 रनों पर ही ढेर हो गए। बंगाल ने यह मुकाबला आकाशदीप की बेहतरीन गेंदबाजी (Akash Deep) के बूते पारी और 50 रनों से अपने नाम की।

RCB Cricketer Akash Deep