IPL इतिहास के यह 5 विवाद कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक को याद कर दहल उठता है दिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL top 5 controversy: IPL इतिहास के यह 5 विवाद कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक को याद कर दहल उठता है दिल

IPL Top 5 Controversy: इंडियन प्रिमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी और सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग है. इस लीग का रोमांच ऐसा है कि क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का हर खिलाड़ी जहां इसका हिस्सा बनना चाहता है वहीं क्रिकेट के फैंस साल भर इस लीग का इंतजार करते हैं.

इसकी वजह है कि लीग में होने वाले मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा अनदेखे या खिलाड़ियों द्वारा पहले कभी नहीं किए गए प्रदर्शन देखने को मिलते हैं. लेकिन जैसा कि आपको पता है कि क्रिकेट और विवादों का पुराना नाता रहा है. IPL भी विवाद से अछूता नहीं रहा है. आईए बताते हैं 2008 में शुरु हुई इस लीग के 5 बड़े विवादों (IPL Top 5 controversy) के बारे में.

हरभजन ने श्रीसंत को जड़ा था थप्पड़

Harbhajan Singh makes BIG statement on SLAPGATE incident involving Sreesanth - WATCH | Cricket News | Zee News

ये घटना आईपीएल के पहले संस्करण यानि IPL 2008 की है. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पहले श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया था. इस घटना पर काफी विवाद हुआ था. हरभजन को शेष टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हरभजन सिंह को दोषी पाए जाने के बाद उनका वेतन रोक दिया. बीसीसीआई ने भज्जी पर पांच वनडे का प्रतिबंध भी लगाया था.

IPL चेयरमैन भागे लंदन

IPL scam: Lalit Modi to be put on notice for Rs 1700 cr

ललित मोदी आईपीएल का मास्टर माइंड माना जाता था. वे आईपीएल के पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे. IPL के दौरान उनपर कथित तौर पर अनुचित व्यवहार, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. बीसीसीआई की जांच में मोदी पर लगे तमाम आरोप सही साबित हुए और 2013 में उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया. ललित मोदी अपने उपर लगे तमाम आरोपों से इनकार करते रहे और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने खिलाफ जांच शुरू होने से पहले ही लंदन भाग गए. मोदी अभी भी लंदन में ही रहते हैं.

5 साल के लिए बैन हुए थे शाहरुख

MCA lifts five-year ban on Shah Rukh Khan's entry to Wankhede | Cricket - Hindustan Times

IPL का एक बड़ा विवाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी जुड़ा हुआ है. दरअसल, शाहरुख IPL की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक हैं. इसलिए वे KKR के मैचों के दौरान टीम का समर्थन करने के लिए खासकर मुंबई में मौजूद रहते हैं. मुंबई में ही हुए एक मैच के दौरान शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम के अधिरकारियों से दुर्व्यवहार के आरोप लगे. इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने वानखेड़े में प्रवेश करने पर शाहरुख पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की एक गार्ड से बहस हो गई और उन्होंने कथित तौर पर उन्हें गालियां दी थी.

IPL पर भी स्पॉट फिक्सिंग का लगा था दाग

10 Indian First Class and IPL cricketers banned for fixing

IPL जिसे सबसे महंगी लीग माना जाता है और जिसमें खेलने वाले खिलाड़ी को किसी भी दूसरे लीग से ज्यादा पैसे मिलते हैं, पर भी स्पॉट फिक्सिंग का दाग लग चुका है. 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था. इस घटना ने क्रिकेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था.

इसी संबंध में मुंबई पुलिस ने विंदू दारा सिंह और सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी और सट्टेबाजों के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा का नाम भी स्पॉट फिक्सिंग में आया था. 2015 में, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया.  2018 में ये दोनों टीमें फिर से IPL में लौटीं.

मांकड़िंग विवाद

R Ashwin Revealed Jos Buttler's Reaction After IPL 2019 Mankading Incident - The Cricket Lounge

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मांकड़िंग को लेकर कई बार विवाद हुआ है जिसने सुर्खियां बटोरी हैं. IPL भी मांकड़िंग से अछूता नहीं रहा है. IPL 2019 में मांकड़िंग विवाद तब सुर्खियों में आया जब पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मांकड़िंग करते हुए आउट किया. बटलर के आउट होने से 'खेल की भावना' पर बहस छिड़ गई और क्रिकेट की दुनिया दो भागों बंट गई थी लेकिन तब अश्विन के पक्ष में नियम थे इस वजह से ये मामल शांत हो गया था.

ये भी पढे़ं- धोनी के इस SIX के आगे हेलिकॉप्टर शॉट भी फेल, 10 सेकंड तक हवा में उड़ती रही गेंद, VIDEO हुआ वायरल

ipl