वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट ने मेजबानों की टेंशन बढ़ा रखी है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में हार्दिक चोटिल हो गए। जिसके बाद कप्तान उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहे।
अब रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले के लिए भी उनके फिट होने की गुंजाइश बेहद कम है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में एक ऐसे ऑल राउंडर की एंट्री हो चुकी है जो अपने दम पर टीम को चैम्पियन बनाने का दम रखता है।
World Cup 2023 में हुई इस ऑल राउंडर की एंट्री
दरअसल, ये खुशी की बात भारतीय फैंस नहीं बल्कि बांग्लादेशी फैंस के लिए हैं। क्योंकि उनकी टीम के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप 2023 में वापसी कर चुके हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारत के सामने भी वे नदारद रहे और उनकी जगह नाजमुल होसेन शांतों ने कप्तानी की। लेकिन अब SA vs BAN मैच से पहले शाकिब ने कंफर्म किया कि अब वो पूरी तरह से फिट और उपलब्ध है।
Hardik Pandya पर होंगी निगाहें
बांग्लादेश की मुसीबत तो उनके ऑल राउंडर के आने से दूर हो चुकी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी भी मुसीबत खत्म नहीं हुई है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाहर होने के कारण टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ा हुआ नजर आता है, हालांकि उनके बिना टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका देकर न्यूज़ीलैंड को मात दी।
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेडकोच राहुल द्रविड चाहेंगे कि हार्दिक के कौशल वाला बहुआयामी खिलाड़ी जल्द से जल्द प्लेइंग एलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध हो सके। खबर है कि लखनऊ में 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले से पहले हार्दिक (Hardik Pandya) टीम के साथ जुड़ चुके हैं। लेकिन उनके खेलने पर संशय बरकरार है।
ऐसे चोटिल हुए थे हार्दिक पंड्या
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में हार्दिक पंड्या को बाएं पैर के टखने में चोट का सामना करना पड़ा। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने फॉलो थ्रू में गेंद को रोकना चाहा लेकिन उनका संतुलक बिगड़ा और वे अपने शरीर का पूरा भार लेकर बाएं टखने के बल गिर पड़े।
इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ठीक तरीके से खड़े भी नहीं हो पाए और टीम के फिजियो ने उन्हें मैदान से बाहर आने की सलाह दी। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां स्कैन करवाकर उन्हें दोबारा स्टेडियम में भी देखा गया, जानकारी के अनुसार वे जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध थे।
यह भी पढ़ें - फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 से पहले क्रिस गेल ने क्रिकेट में की वापसी, गुजरात की टीम से खेलते आएंगे नजर