टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 10 भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर लगी मुहर, मयंक यादव पर खेला दांव!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
big update regarding the squad of t20 world cup 2024 these 10 indian players including-mayank yadav can be selected
  • वेस्टइंडीज में जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसमें सभी टीमें अपने स्क्वाड का चयन करने की तैयारी में जुट चुकी है. चयनकर्ताओ द्वारा खिलाड़ियों के नाम तो चिन्हित कर लिए गए हैं. बस समय आने पर उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
  • भारतीय टीम अपने विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले 15 सदस्यीय दल का ऐलान होना है.
  • वहीं अब क्रिकबज के हवाले से जानकारी सामने आ रही है विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत 10 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है. जिसमें युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह और जायसवाल का नाम भी शामिल है.

ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव की होगी वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. जिसके करीब 14 महीनों के बाद IPL 2024 में वापसी हुई. यहां पंत का कीपिंग से साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जलवा देखने को मिल रहा है.

रिपोर्ट्स माने तो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शामिल किया जा सकता है. जबकि सूर्यकुमार की इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी होगी और वह वेस्टइंडीज में अपनी बल्लेबाजी से कहर मचाएंगे.

ये खिलाड़ी खेल सकते हैं अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप

  • भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है. जहां रिंकू और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया. ये दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हिस्सा बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
  • अगर मौका मिलता है तो यह उनके करियर का पहला विश्व कप होगा. वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम काफी हैरान कर देने वाला है.
  • मयंक यादव भी वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थी. जिसका उन्हें वर्ल्ड कप में ईनाम मिल सकता है.

T20 World Cup 2024 के स्क्वाड में इन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है: विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़े: RR vs GT: जयपुर में रनों की लगेगी झड़ी, या फिर मौसम बदलेगा करवट, जानिए मैच से पहले पिच और वेदर का हाल

Virat Kohli indian cricket team Rinku Singh T20 World Cup 2024 Yashasvi jaisawal Mayank Yadav