भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अंत के चार मुकाबलो से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से ये रिपोर्ट्स सामने आने लगी थी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन भी मिस कर सकते हैं. इसी बीच केएल राहुल की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं?
KL Rahul की फिटनेस पर आई ऑफिशियल रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पिछले कुछ समय से यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं? क्योंकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान वो चोटिल होने के बाद इलाज के लिए अचानक इंग्लैंड पहुंचे थे। इसके चलते वो आखिरी 4 मुकाबलों का हिस्सा भी नहीं बन सके थे। यही कारण है कि उनके आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलने को लेकर संशय बना हुआ था.
हालांकि, अब इस पर विराम लग गया है. केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस पर स्पष्ट रिपोर्ट मिल गई है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है. वह जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप से जु़ड़ेंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक नामी न्यूज एजेंसी को दी है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
KL Rahul होंगे आईपीएल 2024 का हिस्सा!
बीसीसीआई के एक सूत्र ने केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस पर अपडेट मशहूर न्यूज एजेंसी इकोनॉमिक टाइम्स को दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विकेटकीपर आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी तो करेंगे, लेकिन उन्हें अभी विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिल सकी है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि,
‘‘केएल राहुल को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा मंजूरी मिल गई है और शानदार खिलाड़ी 20 मार्च को लखनऊ टीम के साथ जुड़ेंगे। हालांकि उन्हें यह बताया गया है कि विकेटकीपिंग में उन्हें कुछ समय तक थोड़ी परेशानी हो सकती है। पहले कुछ मैच में केएल राहुल सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे।’’
चोटिल होकर हुए थे KL Rahul आईपीएल 2023 से बाहर
पिछले साल आईपीएल के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें ठीक होने के लिए सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. इतना ही नहीं उन्हें रिकवर होने में लगभग 5 महीने का वक्त लग गया था। उनका टीम से बाहर होना लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी भारी पड़ा था।
टीम को अभियान का अंत तीसरे स्थान पर रहकर करना पड़ा और वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। इससे पहले भी केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी इंजरी अक्सर टीम के लिए चिंता का विषय बनी रहती है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन कप्तान अभी कैंप से दूर हैं। खबर है कि वह 20 मार्च से टीम के साथ जुड़ेंगे।
KL Rahul की खराब फ़ॉर्म कर सकती है टीम को प्रभावित
गौरतलब है कि केएल राहुल का आईपीएल 2024 का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भले ही वह पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने सीजन के नौ मैच खेले थे। इस दौरान वह रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 9 पारियों में 34.25 की औसत से 274 रन बनाए थे। उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले थे। केएल राहुल की खराब फॉर्म लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बुरी खबर है। वह टीम के कप्तान होने के साथ-साथ ओपनर भी हैं। इसलिए उनकी फॉर्म फ्रेंचाइजी के लिए बेहद जरूरी है।
उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी का टीम के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए कि केएल राहुल एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और वापसी करने की क्षमता रखते हैं। लिहाजा, अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने और दबाव कम करने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। बता दें कि केएल राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैच में दो शतक की मदद से 2265 रन बनाए हैं, जबकि 118 आईपीएल के मैच में उनके नाम 4163 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां